Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 83,190 पर बंद हुआ. निफ्टी 120 अंक टूटकर 25,355 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 257 अंक गिरकर 56,956 पर बंद हुआ. रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 85.61 पर हुआ बंद हुआ. बाजार में जारी बिकवाली के बीच मेटल और रिटल्टी सेक्टर में तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार में आज बाकी के लगभग सेक्टर में बिकवाली देखी गई है.
Nifty50 Loser
Bharti Airtel -2.7%
Asian Paints -1.8%
HDFC Life -1.7%
Apollo Hospital -1.3%
Nifty 50 Gainer
Maruti Suzuki 1.5%
Indusind Bank 1.4%
Tata Steel 1.1%
Bajaj Finance 0.8%
Power Gainer
ACME solar 8%
JSW energy 3.2%
KPI Green Energy 3.2%
PFC 2.6%
Top Loser
Bharat Dynamic -4.4%
Metropolis -4%
Solar Ind -3.7%
Indian Metals -3.6%
Top Gainer
Kirloskar Oil +10%
Lemon Tree +9.4%
Religare Ent 8.4%
Campus Activewear +6.3%
शेयर बाजार में सुबह से जारी थी गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में 122 अंक चढ़कर 83,658 पर खुला. निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25,511 पर खुला. बैंक निफ्टी की बात करें तो 126 अंक चढ़कर 57,339 पर खुला. रुपया 85.67 के मुकाबले 85.61 पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो, आईटी और फार्मा को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. अच्छी बात ये है कि आज स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखी जा रही है. हालांकि थोड़ी देर बाद ही बाजार में बिकवाली आ गई और सेंसेक्स 150 अंको से ज्यादा टूट गया.
ये हैं टॉप गेनर्स
TATASTEEL
POWERGRID
BAJFINANCE
AXISBANK
BAJAJFINSV
ये हैं टॉप लूजर्स
TATASTEEL
POWERGRID
BAJFINANCE
AXISBANK
BAJAJFINSV
क्या 25400 के नीचे एक्सपायरी का डर?
– निफ्टी दिन के आखिरी सपोर्ट जोन 25325-25400 रेंज में
– ऊपरी स्तरों पर दबाव है साफ
– किसी भी लेवल से कोई खास रिकवरी नहीं
– निफ्टी की वजह से धीरे-धीरे बैंक निफ्टी, मिड-स्मॉलकैप में भी बढ़ रही है कमजोरी
– निफ्टी 25325, बैंक निफ्टी 56300 के नीचे बंद होने पर ही बढ़ेगी खतरा
बैंक निफ्टी 57000 का लेवल बचा पाएगा?
– 56850-57000 बैंक निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट जोन
– F&O डाटा के हिसाब से 57000 का लेवल Make Or Break
– 57000 टूटने पर 56625-56850 मजबूत सपोर्ट जोन
छोटे-मझोले शेयरों में क्यों बड़ी बिकवाली?
– दिग्गजों की सुस्ती और कमजोरी से मिडकैप हुए परेशान
– ऊपर से FIIs की हल्की बिकवाली भी
– मिडकैप पसंद करने वाले घरेलू फंड्स भी Wait & Watch के मूड में
– रिटेल निवेशक थक कर रहे हैं पोजीशन हल्की
आखिरी डेढ़ घंटे में रिकवरी की कोई उम्मीद?
– निफ्टी में 25400 के पुट पर highest ओपन इंटरेस्ट
– ज्यादा देर इसके नीचे टिके तो तेजी की पोजीशन कम होने का खतरा
– 2.30 बजे तक वापस 25425 के ऊपर टिक जाए तो एक्सपायरी ज्यादा खराब नहीं होगी
– 25500 के ऊपर एक्सपायरी होने की संभावना बेहद कम
– 25500 के कॉल पर 4 करोड़ शेयरों की बहुत बड़ी पोजीशन
– उम्मीद के मुताबिक डिफेंस शेयरों में आई तगड़ी मुनाफावसूली
– TCS के नतीजों से पहले IT शेयरों पर दबाव
STOCK IN ACTION
Glenmark Ph:
– शेयर में तगड़ी तेजी, सुबह ही ‘आज के हीरो’ में शामिल किया था
IIFL Finance:
– NBFC शेयरों में मजबूती का माहौल
Bharat Dynamics:
– वायदा कारोबार का टॉप लूजर
– डिफेंस में आई मुनाफावसूली
– ‘Stock Of The Day’ में दी थी बिकवाली की सलाह
अमेरिकी बाजार में आई तेजी से मजबूत हुआ सेंसेक्स
9 जुलाई की तय डेडलाइन निकल चुकी है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच किसी भी ट्रेड डील का औपचारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है. व्यापार जगत में इसे लेकर पहले से ही काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों देश कब तक किसी ठोस समझौते पर पहुंचेंगे.
टेक शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. नैस्डैक करीब 200 अंक उछलकर नए लाइफ टाइम हाई पर बंद हुआ, जबकि डाओ जोंस में भी 225 अंकों की बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स फिलहाल 75 अंक कमजोर दिख रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि आज के सत्र में थोड़ी सुस्ती आ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
GIFT निफ्टी में सुस्ती, कॉपर टूटा
GIFT निफ्टी फिलहाल 25,550 के पास सुस्त नजर आ रहा है. दूसरी ओर, वैश्विक बाजारों में कॉपर पर भारी दबाव बना है. ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद LME कॉपर करीब 2 प्रतिशत टूट गया और यह लगातार पांचवें दिन कमजोर रहा. यह कीमतें अब तीन हफ्ते के निचले स्तर पर हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 1 अगस्त से 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके साथ ही श्रीलंका, फिलीपींस समेत 7 अन्य देशों को भी 20 से 30 प्रतिशत टैरिफ वाले लेटर भेजे गए हैं. यह कदम अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
कमोडिटी बाजार में दबाव बरकरार
कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर के करीब सपाट बनी हुई हैं. सोना 10 डॉलर चढ़कर 3,325 डॉलर के पास पहुंच गया है, लेकिन घरेलू बाजार में यह 96,500 रुपए के नीचे ही बंद हुआ है. चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36.5 डॉलर के करीब पहुंच गई. भारत में यह 800 रुपए लुढ़ककर 1,07,200 के पास बंद हुई.
आज से आईटी दिग्गज TCS के नतीजों के साथ इस तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Tata Elxsi और IREDA के नतीजे भी बाजार के लिए अहम होंगे. ये सभी नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए जाएंगे.
Smartworks का IPO आज खुलेगा
आज से Smartworks Coworking Spaces का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 387 से 407 रुपए रखा गया है. सुबह 8 बजे से ZEE Business पर अनिल सिंघवी इस IPO की समीक्षा करेंगे और बताएंगे कि इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं.
Asian Paints ने Akzo Nobel में अपनी पूरी 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 734 करोड़ रुपए में बेच दी है. यह डील 3,651 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बल्क डील के जरिए हुई है. इससे कंपनी को नकदी प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग संभावित नए निवेशों में किया जा सकता है.
Read More at www.zeebiz.com