ये आउटेज 10 जुलाई की शाम (भारतीय समय अनुसार) शुरू हुआ और सबसे पहले बड़े पैमाने पर अमेरिका और यूके के यूजर्स ने इसकी शिकायत की। लेकिन कुछ ही घंटों में यह आउटेज दूसरे देशों तक भी फैल गया। DownDetector जैसे प्लेटफॉर्म पर सैंकड़ों यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं और अभी भी शिकायतों का आना चालू है।
डाउनडिटेक्टर से भी पता चलता है ज्यादा समस्या आउटलुक में आ रही है, जबकि कुछ प्रतिशत यूजर्स लॉग-इन और सर्वर कनेक्शन में भी समस्या से जूझ रहे हैं।
Microsoft ने अपने Service Health Dashboard पर भी इस इशू को लिस्ट किया है। यहां बताया गया है कि ये दिक्कत उनके mailbox authentication सिस्टम से जुड़ी है। कंपनी के अनुसार, इंटर्नल तकनीकी फेलियर की वजह से यूजर्स की मेल सर्विस ब्लॉक हो रही है। Microsoft की टीम फिलहाल ट्रबलशूटिंग में लगी हुई है और Outlook की सर्विस को जल्द नॉर्मल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अब तक कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है।
कई यूजर्स ने X (Twitter) पर भी आउटेज की शिकायत करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। कुछ को लगता है कि उनकी प्रोफाइल डिएक्टिवेट हो गई है, जबकि असल में सिस्टम के बैकएंड में दिक्कत है। भारत में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और खबर लिखते समय तक देश में Outlook सर्विस नॉर्मल काम कर रही थी।
Seems Outlook has been down globally for multiple hours. Can’t log in on desktop or web or app. And no word yet from @Outlook or @Microsoft. Did you guys fire the social media manager that should be reporting on global outages to keep users informed? Or perhaps haven’t trained AI… pic.twitter.com/CIc2L2jrOM
— bravetofu.sps (@bravetofu_) July 10, 2025
अगर आप भी Outlook यूज़र हैं और ईमेल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराएं नहीं। कंपनी का कहना है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक कर देंगे। तब तक यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक ईमेल ऐप्स या वेब वर्जन ट्राय करें, या फिर Microsoft 365 स्टेटस पेज पर अपडेट्स चेक करते रहें।
क्या सिर्फ Outlook डाउन है या पूरी Microsoft 365 सर्विस प्रभावित है?
सबसे ज्यादा असर Outlook पर पड़ा है, लेकिन कुछ यूजर्स को अन्य Microsoft 365 टूल्स जैसे Exchange और Teams में भी दिक्कत आई है।
ये आउटेज किन लोकेशन्स में देखा गया?
शुरुआत अमेरिका और यूके से हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में ये ग्लोबली फैल गया।
यूजर्स को क्या एरर मैसेज मिल रहा है?
कई यूजर्स को “account license issue” और अनएक्सपेक्टेड कनेक्शन एरर जैसे मैसेज दिख रहे हैं।
Microsoft ने इस आउटेज की वजह क्या बताई है?
कंपनी के मुताबिक, समस्या mailbox authentication सिस्टम से जुड़ी है, जिसे फिक्स करने की कोशिश की जा रही है।
अभी क्या करें? कोई वर्कअराउंड है?
फिलहाल Microsoft 365 स्टेटस पेज पर अपडेट चेक करें और अगर जरूरी हो तो ऑप्शनल मेल ऐप्स का इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com