Amazfit Active 2 Square की भारत में कीमत 25,999 रुपये (MRP) रखी गई है, लेकिन इसे Amazon Prime Day Sale (12 से 14 जुलाई) के दौरान 12,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकता है। Prime मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस 10 जुलाई से शुरू हो चुका है। यह वॉच ऑनलाइन के साथ कुछ सिलेक्टेड ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Amazfit Active 2 Sqaure में 1.75-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन से लैस किया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, Active 2 के सर्कुलर डायल के बजाय यह चौकोर डायल के साथ आती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2000 nits बताई गई है और साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर भी शामिल है।
Amazfit Active 3 Square की बॉडी स्टेनलेस स्टील फ्रेम से बनी है और इसके हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स में नया BioTracker 6.0 PPG सेंसर शामिल किया गया है, जो ड्यूल LED और पांच फोटोडायोड्स के साथ बेहतर एक्युरेसी ऑफर करता है। इसमें डेली रेडिनेस स्कोर, HRV-बेस्ड रिकवरी इनसाइट्स और Wild.AI ऐप के जरिए मेंस्ट्रुअल और हार्मोनल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आउटडोर एक्टिविटीज के लिए इसमें 5 सैटेलाइट सिस्टम्स से पावर्ड ऑफलाइन मैप्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का सपोर्ट दिया गया है।
Amazfit Active 2 Square में 160 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मिलते हैं, जिसमें HYROX Race Mode भी शामिल है। स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग फीचर अपने आप रेपिटिशन, सेट्स और रेस्ट को डिटेक्ट करता है। Zepp Flow सपोर्ट के जरिए यूजर वॉइस कमांड दे सकते हैं। Android यूजर्स के लिए वॉइस रिप्लाई और ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड से मैसेज रिप्लाई करने का फीचर भी मौजूद है। इसके अलावा इस Amazfit स्मार्टवॉच में बैरोमीटर, अलार्म कंट्रोल, कैलेंडर अलर्ट्स और 10 दिनों तक चलने वाली बैटरी भी मिलती है।
Amazfit Active 2 Square की भारत में कीमत क्या है?
Amazfit Active 2 Square की ऑफिशियल कीमत 25,999 रुपये है, लेकिन Prime Day Sale में 12,999 रुपये में मिलेगी।
Amazfit Active 2 Square कब से और कहां मिलेगी?
12 जुलाई से Amazfit Active 2 Square Amazon Prime Day Sale में मिलेगी, Prime मेंबर्स को 10 जुलाई से अर्ली एक्सेस मिलेगा।
Amazfit Active 2 Square का डिस्प्ले साइज और टेक्नोलॉजी क्या है?
Amazfit Active 2 Square में 1.75-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो सैफायर ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
क्या Amazfit Active 2 Square में सैटेलाइट-बेस्ड नेविगेशन मिलता है?
हां, Amazfit Active 2 Square में 5 सैटेलाइट सिस्टम्स के साथ ऑफलाइन मैप्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन है।
Amazfit Active 2 Square में फिटनेस फीचर्स में क्या-क्या मिलता है?
Amazfit Active 2 Square में 160+ वर्कआउट मोड्स, HYROX Race Mode, Smart Strength Tracking और Daily Readiness Score शामिल हैं।
क्या Amazfit Active 2 Square में वॉइस कमांड का सपोर्ट है?
हां, Zepp Flow के जरिए Amazfit Active 2 Square में वॉइस कमांड्स और Android यूजर्स के लिए वॉइस रिप्लाई भी मिलते हैं।
Amazfit Active 2 Square की बैटरी कितने दिन चलती है?
Amazfit के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर Active 2 Square की बैटरी 10 दिन तक चल सकती है।
क्या Amazfit Active 2 Square Android और iOS दोनों पर काम करेगी?
हां, Amazfit स्मार्टवॉचेज Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com