Early Deals on Tablets Before Star of Sale, Apple, Samsung, Vivo

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Prime Day सेल की शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है। इस सेल में कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। इस टैबलेट्स को भी कम प्राइस में खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें Apple, Lenovo और Samsung जैसे प्रमुख ब्रांड्स के टैबलेट शामिल हैं। इसमें कस्टमर्स को विशेष बैंकों के कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह सेल तीन दिन की होगी और 14 जुलाई तक चलेगी। 

एमेजॉन की वेबसाइट पर ‘Prime Day Early Deal’ टैग वाले प्रोडक्ट्स को खरीदने पर कस्टमर्स को यह पक्का करना होगा कि वे भुगतान के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। इस सेल के दौरान कस्टमर्स को 10 प्रतिशत तक के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है। यह सेल केवल Amazon Prime सब्सक्रिप्शन रखने वाले कस्टमर्स के लिए है। इसमें टैबलेट्स पर कुछ बेहतर डील्स के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं। 

एमेजॉन प्राइम डे सेल में टैबलेट्स पर बेस्ट अर्ली डील्सः 

Model List Price Sale Price
Apple iPad Air 11-inch (M3 Chip, 128GB) Rs. 59,900 Rs. 51,900
Samsung Galaxy Tab A9+ 11-inch (128GB) Rs. 27,999 Rs. 16,999
Lenovo Tab M11 11-inch (128GB) Rs. 31,000 Rs. 13,999
Apple iPad 10.9-inch (A14 Chip, 256GB) Rs. 49,900 Rs. 34,999
Samsung Galaxy Tab S9 FE (128GB) Rs. 44,999 Rs. 28,999
Acer Iconia Tablet iM9-12M (64GB) Rs. 22,990 Rs. 12,999
Realme Pad 2 11.5-inch (256GB) Rs. 32,999 Rs. 18,999

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Devices, Battery, Tablets, Demand, Market, Amazon Prime Day Sale, Offers, Samsung, Exchange, Lenovo, Amazon Sale, Vivo, Credit Card, Video, Apple, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com