Entertainment News:बॉलीवुड सुपरस्टर संजय दत्त और साउथ एक्टर ध्रुव सरजा की आने वाली फिल्म केडी-द डेविल का फ़र्स्ट टाइटल टीजर आउट किया गया है। टीजर आने के बाद संजय और ध्रुव के फैंस के खुशी का ठिकाना नही है। 2 मिनट10 सेकंड के इस टीजर ने तहलका मचा कर रख दिया है। आपको बताते हैं कि फैंस इसपर कितना प्यार लुटा रहे हैं।
पढ़ें :- फिल्म निर्देशक पार्थो घोष के अंतिम संस्कार में एक भी व्यक्ति नहीं आया, ये है मुर्दा, निष्प्राण, बॉलीवुड की सच्चाई
फिल्म में किरदारों की हो रही है तारीफ
फिल्म के टीजर में ध्रुव और संजय दत्त के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें दोनों एक्शन सीन करते दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर में आग का सीक्वेंस देखने को मिल रहा है और गाड़ी पलटने की सीन भी है जिसने लोगों का ध्यान अपनी और खींच किया है। इस फिल्म में नोरा का डांस और शिल्पा शेट्टी का लुक देखने को मिलेगा। ध्रुव के साथ-साथ रेशमा नानैया भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
यूजर्स दे रहें फीडबैक
इस फिल्म का टीजर यूट्यूब पर आनंद स्टुडियो के वैबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ ब्लॉकबस्टर केडी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अलग लेवल की एक्टिंग है बॉस।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘धमाकेदार टीजर है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन एक्शन सीन्स और विजुअल्स।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक करेगी।’
पढ़ें :- Neha Pendse hot pic: ब्लैक और सिल्वर गाउन में कान्स फेस्टिवल में पहुंची Neha Pendse
फिल्म की रिलीज़ डेट नही हुई है रिविल
फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट नही रिविल हुई है लेकिन फैन के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साउथ सुपरस्टर और बॉलीवुड सुपरस्टर के फैंस फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Reported By : Akansha upadhyay
पढ़ें :- Anil Kapoor’s mother passes away: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां का निधन, गम में डूबा कपूर परिवार
Read More at hindi.pardaphash.com