Haier G-League का रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हुआ था और अब इस टूर्नामेंट का मेन इवेंट आज, यानी 10 जुलाई से शुरू हो गया है। फाइनल मुकाबले 20 जुलाई को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 2,048 टीमों को जगह दी गई है और मुकाबले BGMI मोबाइल गेम में होंगे। कंपनी की ओर से बताया गया है कि सभी मैचेस Haier इंडिया के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।
इस टूर्नामेंट का फॉर्मैट मल्टी स्टेज रखा गया है, जिसमें क्वालिफायर्स से लेकर ग्रैंड फिनाले तक कई राउंड होंगे। प्रीलिमिनरी मुकाबले 4 जुलाई से 9 जुलाई के बीच हो चुके हैं और अब मेन लीग राउंड शुरू हो गया है। हर राउंड के टॉप परफॉर्मर्स को अगले स्टेज में प्रमोट किया जाएगा और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को कैश प्राइज के साथ ब्रांड सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Haier India के प्रेसिडेंट NS Satish का कहना है कि यह टूर्नामेंट सिर्फ एक गेमिंग इवेंट नहीं है बल्कि ब्रांड की उस स्ट्रैटेजी का हिस्सा है जिसमें कंपनी युवा ऑडियंस से जुड़ने की कोशिश कर रही है। कंपनी का मानना है कि QD Mini LED टीवी और गेमिंग कंटेंट का यह मेल नए यूजर्स के लिए एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देगा।
Haier G-League को फिलहाल B-Tier टाइटल टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन कंपनी इसे हर साल और बड़े पैमाने पर आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है। इस साल के सीजन में शामिल होने वाले टॉप गेमर्स को स्पॉन्सरशिप और आगे के ब्रांड पार्टनरशिप्स का मौका भी मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com