जहां अकल है, वहां अकड़ है ’, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के नए सीजन का किया आगाज

जहां अकल है, वहां अकड़ है ’ , अमिताभ बच्चन ने केबीसी के नए सीजन का किया आगाज

पढ़ें :- बंगाल के मोम म्यूजियम में सुनीता विलियम्स की प्रतिमा स्थापित, तैयार करने में लगे दो महीने

*11 अगस्त को प्रीमियर| सोमवार से शुक्रवार | रात 9 बजे | सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर*

भारत का सबसे प्रतिष्ठित ज्ञान-आधारित क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ भव्य वापसी के लिए तैयार है। इस बार भी शो की मेज़बानी करेंगे महानायक अमिताभ बच्चन। इस नए सीजन की शुरुआत करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ने एक नया और प्रेरणादायक कैंपेन लॉन्च किया है — ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’।

 

पढ़ें :- मायानगरी छोड़ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने जानें क्यों गांव में बसने का लिया फैसला? बताई ये बड़ी वजह

Read More at hindi.pardaphash.com