Bollywood News : शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ये दोनों ऐसे सुपरस्टार जिनकी जोड़ी पर्दे पर आडियन्स को खूब पसंद आई है। जब भी दोनों ने साथ काम किया है तब लोगों ने खूब प्यार दिया । ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका की फिल्म शाहरुख के साथ 2006 ‘डॉन ’ में नज़र आई थी। इस फिल्म में विजय और रोमा की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।इसके बाद साल 2011 में आई ‘डॉन 2’ में दोनों साथ दिखे थे। इस फिल्म में दोनों के बीच एक्शन और रोमांस देखने को मिला। इसमें शाहरुख प्रियंका को प्यार से जंगली बिल्ली बुलाते थे। अब फैन इस जोड़ी को देखने के लिए 14 साल बाद बेताब हैं अब आइए जानते हैं कि दर्शकों के इस सुंदर सपने को आखिर कौन फिल्ममेकर पूरा करेगा।
पढ़ें :- धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी , ‘गनमास्टर जी9 का रिलीज हुआ टीजर
शाहरुख प्रियंका फिर दिखेंगे साथ ?
कुछ दिन पहले अपडेट आई थी कि बॉलीवुड फिल्ममेकर फराहान खान ‘ डॉन 3’ में किंग खान को कैमियों रोल के लिए अप्रोच किया था। अब एक रिपोर्ट के अनुसार ‘डॉन 3’ में प्रियंका रोमा बनकर फिर से लौट सकती हैं। प्रियंका का कैमियो रोल रहेगा या नही ये तो समय ही बताएगा।
पढ़ें :- हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, बनीं पहली भारतीय एक्ट्रेस
रणवीर सिंह रहेंगे लीड रोल में
पिछले साल जब फरहान अख्तर ने डॉन-3 में रणवीर सिंह के होने की घोषणा की थी, तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, क्योंकि इस किरदार में लोग शाह रुख खान को ही देखना चाहते थे। लोगों का गुस्सा शांत हो जाए, इस कारण फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग में भी काफी देरी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन 3 की शूटिंग साल 2026 में जनवरी के महीने में शुरू होगी और साल के अंत में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हो सकती है। फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आ सकती हैं।
Reported By: Akansha upadhyay
Read More at hindi.pardaphash.com