श्री कृष्ण के ननिहाल नंदगांव आ रहे हैं तो, इन 5 भव्य मंदिरों के दर्शन करना न भूलें!

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मथुरा जिले से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर बरसाना क्षेत्र बसा हुआ है, जिसे नंदगांव के नाम से भी जाना जाता है.

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मथुरा जिले से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर बरसाना क्षेत्र बसा हुआ है, जिसे नंदगांव के नाम से भी जाना जाता है.

नंदगांव में ही श्रीकृष्ण का पूरा बचपन बीता है. नंदगांव नंदीश्वर नामक सुंदर पहाड़ी पर बसा हुआ है, जिसे कृष्ण के पिता नंद राय ने बसाया था. ऐसे में अगर आप नंद गांव आने की योजना बना रहे हैं तो यहां के 5 भव्य मंदिर के दर्शन करना न भूले.

नंदगांव में ही श्रीकृष्ण का पूरा बचपन बीता है. नंदगांव नंदीश्वर नामक सुंदर पहाड़ी पर बसा हुआ है, जिसे कृष्ण के पिता नंद राय ने बसाया था. ऐसे में अगर आप नंद गांव आने की योजना बना रहे हैं तो यहां के 5 भव्य मंदिर के दर्शन करना न भूले.

नंदगांव श्री कृष्ण जी का ननिहाल भी है. ऐसे में नंदगांव आ रहे हैं तो नंद भवन जाना नहीं भूलें. नंद भवन बरसाना रोड पर स्थित है.

नंदगांव श्री कृष्ण जी का ननिहाल भी है. ऐसे में नंदगांव आ रहे हैं तो नंद भवन जाना नहीं भूलें. नंद भवन बरसाना रोड पर स्थित है.

इसके बाद आता है पवन सरोवर, नंद गांव आने के बाद पवन सरोवर के दर्शन जरूर करें.

इसके बाद आता है पवन सरोवर, नंद गांव आने के बाद पवन सरोवर के दर्शन जरूर करें.

तीसरे नंबर पर चरण पहाड़ी आता है, जो नंदगांव में ही स्थित है.

तीसरे नंबर पर चरण पहाड़ी आता है, जो नंदगांव में ही स्थित है.

चौथे नंबर पर नंदीश्वर मंदिर आता है, ये भी नंदगांव में ही स्थित है.

चौथे नंबर पर नंदीश्वर मंदिर आता है, ये भी नंदगांव में ही स्थित है.

नंदगांव का पांचवां मंदिर वृंदा कुंड है, ये कुंड नंदगांव, वृंदावन-मथुरा जिले में स्थित है. ऐसे में नंद गांव आते हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

नंदगांव का पांचवां मंदिर वृंदा कुंड है, ये कुंड नंदगांव, वृंदावन-मथुरा जिले में स्थित है. ऐसे में नंद गांव आते हैं, तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

Published at : 10 Jul 2025 04:12 PM (IST)

धर्म फोटो गैलरी

धर्म वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com