अयोध्या। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में दर्शन किए। हनुमंतलला (Hanumantlala) को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के गद्दीनशीन महंत और अन्य संतों से मुलाकात की।
पढ़ें :- ‘आइए करें वसुधा का हरित शृंगार’, हरियाली के लोकतंत्र में लगाएं ‘एक पेड़ मां के नाम’
श्री अयोध्या धाम में ‘एक पेड़ माँ के नाम-2.0’ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में…#एक_पेड़_मां_के_नाम https://t.co/OsS6fA3qMz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 9, 2025
हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के बाद मुख्यमंत्री योगी राम मंदिर पहुंचे और रामलला (Ramlala) के दर्शन किए। इसके बाद रामजन्मभूमि में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति से रुबरु हुए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
पढ़ें :- योगी सरकार ने महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात परिवहन निगम के 24,071 चालकों-परिचालकों को 10 हजार रुपये का दिया बोनस
Read More at hindi.pardaphash.com