UP Earthquake in Meerut Shamli Noida Ghaziabad Earthquake update

दिल्ली एनसीआर से सटे यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके मसहूस किए गए. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. ये झटके करीब दस सेकेंड के लिए महसूस हुए, जिससे लोग बुरी तरह घबरा गए और अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. 

भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर जिला था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है, जिसका असर आसपास के कई इलाकों में देखने को मिला. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, मेरठ, शामली समेत आसपास के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप सुबह के समय आया जब अक्सर लोग दफ्तर या अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे होते है. ऐसे में कुछ लोग रास्ते में थे तो कुछ लोगों ने दफ्तरों में भूकंप महसूस किया.  

हाईराइज इमारतों में रहने वाले लोग डरे
नोएडा-गाजियाबाद में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. इन जिलों में ज़्यादातर लोग हाईराइज सोसाइटी में रहते हैं. जहां भी ऐसी इमारतें होती है वहां भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए जाते हैं. ऐसे में जब भूकंप आया तो ये बड़ी-बड़ी बिल्डिंग झूलने लगी, जिससे लोग और भी ज्यादा डर गए. लोगों के पंखे हिलने लगे और लाइट्स हिलने लगीं. पश्चिमी यूपी में बुधवार से ही तेज बारिश भी हो रही है और आज सुबह जब लोग उठे तो उन्हें भूकंप ने डरा दिया. हालांकि अभी तक किसी जगह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है. 

Kanwar Yatra: नोएडा में कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, डीएम ने किया नानकेश्वर मंदिर का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

बता दें कि पश्चिमी यूपी में नोएडा-गाजियाबाद जैसे जिले सेस्मिक ज़ोन 5 में आते हैं जो कि भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में भूकंप की तीव्रता अगर तेज होती तो नुकसान बहुत ज्यादा भी हो सकता था. लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया तो वो घबरा गए थे, जिसके बाद वो फौरन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे. 

 

Read More at www.abplive.com