बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, KKR से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी को मिला मौका

Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का अगला मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था, जिसे अगले साल के लिए टाल दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने थे। लेकिन अब ये सीरीज अगले साल खेली जाएगी।

लेकिन इसी बीच बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए टीम का ऐलान हुआ है। बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान किया है। इस सीरीज में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मात्र खिलाड़ी को स्थान मिला है। ये खिलाड़ी अब बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में धमाल मचाता नजर आएगा। जानिए स्क्वाड में किसे मिली जगह?….

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Bangladesh T20 Series के लिए टीम का ऐलान

Board Announced 15 Member Team For Bangladesh T20 Series This Only Player Who Played For KKR Got Chance 1

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। ये सीरीज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेली जानी है। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है। टीम में 6 बल्लेबाज, 5 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। साथ ही मोहम्मद हारिस के साथ ही साहिबजादा नवाज को बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर स्थान मिला है।

Bangladesh T20 Series में KKR के एक खिलाड़ी को मिली जगह

बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की टी-20 सीरीज में पाक बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भाग लेने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी को स्थान दिया है। यहां पर इंटरनेशनल लीग टी-20 की अबू धाबी नाइट राइडर्स के बारे में बात करे रहे हैं,जोकि केकेआर का सिस्टर फ्रैंचाइजी है। पाकिस्तान के 25 साल के खिलाड़ी सुफियान मुकीम इस साल अधू धाबी नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

कैसा रहा है सुफियान मुकीम का करियर

पाकिस्तान के युवा स्पिनर खिलाड़ी सुफियान मुकीम को टीम के लिए वनडे और टी-20 में खेलने का मौका मिला है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए तीन टी-20 मैचों में 7 विकेट और 10 वनडे में 18 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने 8 मैच में 5 विकेट झटके हैं। वहीं, उनके पिछले 10 मैचों की बात करें, तो युवा गेंदबाज ने 10 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे ढाका की फ्लाइट

Bangladesh T20 Series के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड-

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टीम शेड्यूल (Bangladesh T20 Series)-

मैच तारीख वेन्यू
पहला T20I 20 जुलाई मीरपुर
दूसरा T20I 22 जुलाई मीरपुर
तीसरा T20I 24 जुलाई मीरपुर

ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मौत का तांडव, 24 घंटे के अंदर अंपायर और इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन

Read More at hindi.cricketaddictor.com