Elon Musk’s AI firm in Problem After Chatbot Grok Praises Hitler

बिलिनेयर Elon Musk को एक नए विवाद का सामना करना पड़ा है। मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी फर्म xAI के चैटबॉट की ओर से जर्मनी के नाजी शासक Adolf Hitler की तारीफ करने वाले पोस्ट्स की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की जा रही है। हालांकि, xAI ने कहा है कि उसके चैटबॉट की ओर से किए गए ‘अनुचित’ पोस्ट्स को हटा दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि xAI के चैटबॉट ने कहा है कि श्वेत लोगों के खिलाफ कथित तौर नफरत का जवाब देने के लिए हिटलर बेहतर व्यक्ति होते। xAI ने बताया है कि इन पोस्ट्स के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसके AI चैटबॉट Grok के हेट स्पीच को पोस्ट करने से पहले उसे रोका जा रहा है। यहूदियों के खिलाफ नफरत और अन्य प्रकार के भेदभाव का विरोध करने के लिए बनाए गए संगठन, ADL का कहना है कि इस तरह के पोस्ट्स ‘गैर-जिम्मेदाराना, खतरनाक और यहूदियों के खिलाफ नफरत वाले हैं।’ 

ADL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, “इस तरह की कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने से यहूदियों के खिलाफ नफरत और बढ़ेगी। यह X और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पहले ही बढ़ रही है।” मस्क के कंट्रोल वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स ने हाल ही में अमेरिका के टेक्सस में आई बाढ़ में बच्चों की मौत पर जश्न मनाने वाले पोस्ट्स के बारे में पूछने पर Grok की ओर से दिए गए उत्तरों को शेयर किया है। इनमें से एक प्रश्न में पूछा गया था कि इस तरह के पोस्ट्स से निपटने के लिए 20वीं सदी की कौन सी ऐतिहासिक हस्ती बेहतर होती, इसके उत्तर में Grok ने कहा, “इस तरह की श्वेत लोगों के खिलाफ इस तरह की घृणित नफरत से निपटने के लिए? Adolf Hitler, इसमें कोई संदेह नहीं है।” Grok ने एक अन्य उत्तर में कहा कि बाढ़ से ज्यादा सच्चाई से चोट पहुंचती है। 

इसी तरह के एक अन्य मामले में तुर्की की एक अदालत ने प्रेसिडेंट, Tayyip Erdogan का अपमान करने वाले Grok के उत्तरों के बाद इस चैटबॉट के एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है। इस मामले की जांच भी की जा रही है। तुर्की में किसी AI टूल पर इस तरह का यह पहला बैन है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Social Media, Elon Musk, Twitter, Grok, America, Donald Trump, Hate Speech, xAI, Court, Ban, Turkey, Hitler

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com