Delhi News in every class will have an English medium section CM Rekha Gupta ann

Delhi News: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. साल 2025-26 से सभी सरकारी स्कूलों में हर क्लास में कम से कम एक अंग्रेजी मीडियम (English Medium) वाला सेक्शन जरूर होगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कई माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अंग्रेजी में पढ़ाई करें, जिससे उन्हें आगे चलकर साइंस, टेक्नोलॉजी या अन्य ऊंची पढ़ाई में मदद मिल सके.

बच्चों को इन सेक्शंस में रुचि और योग्यता के आधार पर दाखिला मिलेगा. स्कूलों को अंग्रेजी में पढ़ाने के लिए सही किताबें और सामग्री देनी होगी. यह बदलाव स्कूल के रिकॉर्ड और सरकारी पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा. सरकार के अधिकारी यह जांच करेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.

सरकार ने जारी किया सर्कुलर
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक प्रत्येक कक्षा में कम से कम एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम के रूप में नामित किया जाना चाहिए. अंग्रेजी माध्यम सेक्शन में प्रवेश छात्रों की योग्यता के आधार पर किया जा सकता है. इच्छा और क्षेत्रीय भाषाओं को छोड़कर, सभी विषय निर्दिष्ट अनुभाग में अंग्रेजी में पढ़ाए जाएंगे.

‘मॉनिटरिंग करें अधिकारी’
सर्कुलर में आगे लिखा गया कि पर्याप्त शिक्षण-अधिगम सामग्री अंग्रेजी में उपलब्ध कराई जानी चाहिए. यह पहल यूडीआईएसई पोर्टल के आधिकारिक स्कूल रिकॉर्ड और सभी जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों से अनुरोध है कि वे कार्यान्वयन की निगरानी करें और जहां भी आवश्यक हो, आवश्यक सहायता प्रदान करें. यह सर्कुलर सभी संबंधितों के ध्यान में तुरंत लाया जाना चाहिए. सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है.

Read More at www.abplive.com