IPL 2026 से पहले काव्या मारन को इस दिग्गज ने बोला न, 7 जुलाई को कर लिया ब्रेकअप

SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद शमी, ईशान किशन जैसे मैच विनर खिलाड़ी होने के बावजूद टीम प्लेऑफ में जगह तक नहीं बना पाई और लीग चरण मुकाबलों की समाप्ति तक वह अंक तालिका में छठे स्थान पर सिमट कर रह गई।

पहले मैच में शानदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आगामी मैचों में जीत के लिए तरसती नजर आई। अब आईपीएल 2026 से पहले ही हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा झटका दिया है और 7 जुलाई को ही सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है। खास बात यह है कि इस दिग्गज ने खुद सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा किया।

इस दिग्गज ने छोड़ा काव्या मारन का साथ

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को उस समय बड़ा झटका लगा, तब साउथ अफ्रीका 20 लीग के चौथे संस्करण से पहले ही एसआरएच की सहयोगी फ्रेंचाइजी ईस्टर्न केप के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने अचानक टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया। स्टेन काफी लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए थे।

वे साउथ अफ्रीका 20 लीग के पहले संस्कण से ही ईस्टर्न केप के गेंदबाजी कोच के पद पर तैनात थे और आईपीएल में भी वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोचिंग विभाग के सदस्य रह चुके हैं। ऐसे में यह टीम की मालकिन काव्या मारन के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

डेल स्टेन ने एक्स पर पोस्ट कर बताई वजह

साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 31 अगस्त 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और रिटायरमेंट के बाद कोचिंग में हाथ आजमाया। स्टेन एसएस20 लीग की शुरुआत से ही ईस्टर्न केप के साथ जुड़े हुए थे।

बीते तीन संस्करण में यह टीम दो बार खिताब विजेता रही थी और एक बार उन्हें उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। स्टेन ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि,

“सनराइजर्स ईस्टर्न केप का बहुत धन्यवाद, आपके साथ काम करना एक बड़ा आनंद रहा और यह मेरे सबसे अच्छे प्रबंधन/कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने का अनुभव है। 3 संस्करण और 3 फाइनल, दो बार जीते और एक बार उप विजेता रहे, कोई इससे ज्यादा की क्या मांग कर सकता है, मुझे बहुत पसंद आया। टीम को सीजन 4 के लिए शुभकामनाएं। धन्यवाद और अच्छा करो।”

SRH को लगा बड़ा झटका

डेल स्टेन को साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम का साथ छोड़ा और अब 7 जुलाई को एसएस20 के चौथे संस्करण से पहले इस फ्रेंचाइजी से भी अलग हो गए हैं।

हालांकि, आगामी सीजन में स्टेन का स्थान किसे सौंपा जाएगा, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन नए संस्करण से पहले काव्या मारन के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

IPL 2026 से पहले SRH की फ्रेंचाइजी में मचा बवाल, घातक तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ

Read More at hindi.cricketaddictor.com