Fraud with Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जो अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर ख़बरों में बनी रहती हैं। लेकिन, अब वह लाखों के ठगी के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, ये मामला आलिया की एक्स मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी से जुड़ा है। जिन पर फ्रॉड के आरोप लगे हैं। इस मामले में आलिया की मां सोनी राज़दान की शिकायत पर पुलिस ने वेदिका को 5 महीने बाद ग्रिफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- Umrao Jaan movie re-released:आलिया भट्ट ने रेखा के साथ सोशल मीडिया में की फोटो शेयर,जमकर किया तारीफ, कही ये बात,जानियें क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेदिका आलिया भट्ट कि पूर्व मैनेजर थी। आरोप है कि वो जब एक्ट्रेस के साथ काम कर रही थी तो आलिया के प्रोडक्शन हाउस से 76 लाख रूपए का फ्रॉड किया है। ये मामला जनवरी में सामने आया। इसके बाद आलिया की मां सोनी राजदान ने जुहू पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने वेदिका के खिलाफ विश्वासघात और धोखाधड़ी से जुडी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने फ़ौरन जांच शुरू करके वेदिका को ढूढ़ने लगी। इसके बाद वेदिका पुलिस से बचने के लिए कई बार अपना ठिकाना बदली लेकिन आखिरकर पुलिस ने उसे बेंगलुरु से पकड़ लिया।
विश्वास का उठाया गलत फायदा
वेदिका प्रकाश मरोल के एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी की रहने वाली हैं। जब आलिया के टीम में वेदिका को शामिल किया गया तो उन्हें भरोसे के दम पर एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के अकाउंट की जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने भरोसे का गलत फायदा उठाया और अकाउंट से लाखों की धोखाधड़ी कर दी। हालांकि अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय
पढ़ें :- फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी की दमदार एंट्री, इस गाने में मचायेंगी धूम
Read More at hindi.pardaphash.com