Who will win Lords Test between India and England answer is hidden in statistics

Ind vs Eng Lord’s Test Stats: भारत और इंग्लैड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसके दो मैच होने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े कुछ खास नहीं है. भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर जीत चार साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में हासिल की थी. देखना होगा कि क्या भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल वो इतिहास दोहरा पाएंगे.

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत को केवल 3 ही मैच में जीत मिली है. वहीं इंग्लैंड ने 12 बार यहां टेस्ट मैच जीता है. वहीं बाकी चार मुकाबले दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए हैं. इंग्लैंड का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था.

भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली जीत साल 1986 में हासिल की थी. वहीं भारत ने दूसरी बार 2014 में इंग्लैंड को हराया और तीसरी बार 2021 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर मैच जीता. अब अगर शुभमन गिल की कप्तानी भारत इस आइकॉनिक स्टेडियम पर जीतता है तो ये भारत की लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी जीत होगी.

टीम इंडिया ने एजबेस्टन में आंकड़ों की दी मात

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में भी आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में थे. बर्मिंघम के इस मैदान पर इंग्लैंड ने सात में से छह मैचों में जीत हासिल की, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा. भारत एजबेस्टन में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता था, लेकिन शुभमन गिल की टीम ने सभी आंकड़ों को पीछे छोड़कर 336 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

यह भी पढ़ें

YouWeCan Event: लंदन में युवराज सिंह के YouWeCan गाला में कौन-कौन से लीजेंड्स ने बिखेरा जलवा? जानिए पूरी लिस्ट

Read More at www.abplive.com