Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 पर बंद हुआ. निफ्टी 8 अंक टूटकर 25,514 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 57 अंक गिरकर 57,199 पर बंद हुआ. रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 85.65 पर हुआ बंद हुआ.
ध्यान देने वाली बात ये है कि आज मेटल, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयर में भारी बिकवाली देखी गई है. हालांकि ऑटो, FMCG और फार्मा स्टॉक्स में आज तेजी देखी गई है.
Indices
Nifty Realty -1.4%
Nifty Metal -1.4%
Nifty Oil & Gas -1.1%
Nifty FMCG +0.85%
Tarrif ka Asar
Vedanta -3.4%
Hindustan Zinc -2.5%
Tata Steel -1.9%
Hindalco -1.6%
Nifty 50 Gainer
Shriram Finance 1.7%
HUL 1.4%
Bajaj Finance 1.3%
Coal India 1.1%
Nifty50 Loser
HCL Tech -1.9%
Tech Mahindra -1.8%
Indusind Bank -1.6%
Apollo Hospital -1.2%
Top Gainer
Metropolis 10.7%
Force Motors 9.8%
Sterling & Woilson +8.8%
Samhi Hotels 7.3%
Top Loser
GAIL -3.9%
Brigade -3.9%
DCX systems -3.6%
Max Healthcare -3.7%
सुबह से ही बाजार में जारी है बिकवाली
अमेरिकी टैरिफ का असर आज भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है. इंडिया को लेकर ट्रंप का पॉजिटिव रुख बाजार में किसी भारी गिरावट से अभी भी बचाए हुए है. यही वजह है कि सेंसेक्स 87 अंक टूटकर 83,625 पर खुला. निफ्टी 8 अंक कमजोर होकर 25,514 पर खुला. बैंक निफ्टी 57 अंक गिरकर 57,199 पर खुला. रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 85.90 पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा, FMCG और मीडिया सेक्टर में आज तेजी देखने को मिली है. ये सभी लगभग आधा पर्सेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में आज गिरावट देखी गई है.
टैरिफ को लेकर क्या है रुख?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ का बम फोड़ा है, जिससे वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है. ट्रंप ने घोषणा की है कि वह कॉपर (तांबा) पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले हैं. इस खबर के बाद अमेरिका में कॉपर की कीमत इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 17 प्रतिशत तक उछल गई और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. केवल मेटल सेक्टर ही नहीं, ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर भी बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही फार्मा उत्पादों पर 200 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने का फैसला कर सकते हैं, जिसकी घोषणा जुलाई के अंत तक हो सकती है. इससे दवा कंपनियों और अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई है.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका आने वाले दो दिनों में 15 से 20 और देशों को टैरिफ लेटर भेज सकता है, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव और बढ़ सकता है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एक अगस्त की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इन टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी बाजार दबाव में रहे. डाओ जोंस 165 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि नैस्डैक केवल 5 अंकों की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. एशियाई बाजारों पर भी असर पड़ा, GIFT निफ्टी 30 अंक कमजोर होकर 25,580 के आसपास पहुंचा, वहीं डाओ फ्यूचर्स और जापान का निक्केई इंडेक्स लगभग 50 अंक तक गिरा.
सोने की कीमतों में गिरावट
कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब एक प्रतिशत चढ़कर 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गई. दूसरी ओर, सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह $30 लुढ़ककर $3,310 के पास आ गया. चांदी की कीमतें भी सपाट रहीं और $37 प्रति औंस से नीचे बनी रहीं.
IPO बाज़ार में भी हलचल बनी रही. Crizac का IPO, जो 62 गुना से ज्यादा भर चुका था, आज शेयर बाजार में लिस्ट हो रहा है. इसका इश्यू प्राइस ₹245 तय किया गया था. निवेशक सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी से लिस्टिंग से जुड़ी रणनीति जान सकते हैं. दूसरी ओर, Travel Food Services का IPO सुस्त प्रतिक्रिया के साथ अब तक केवल 25 प्रतिशत ही भर पाया है. इसका प्राइस बैंड ₹1045 से ₹1100 के बीच है. अनिल सिंघवी ने इस IPO में 1 से 2 साल के नजरिए से लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दी है.
कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव
इस बीच Zee Entertainment ने कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए दो नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति को मंजूरी दी है. Divya Karani को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और Saurav Adhikari को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. कुल मिलाकर, अमेरिका से आए टैरिफ बयानों ने पूरी दुनिया के बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है, और आने वाले दिनों में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Read More at www.zeebiz.com