Best Deals on Washing Machines, Samsung, LG, Bosch, IFB

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Prime Day सेल शुक्रवार (12 जुलाई) को शुरू हो रही है। एमेजॉन के Prime मेंबर्स के लिए तीन दिन की यह सेल 14 जुलाई तक चलेगी। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी इस सेल में कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। 

इस सेल में होम अप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इनमें वॉशिंग मशीन भी शामिल हैं। इस सेल में कस्टमर्स को बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल सकता है। हालांकि, यह विशेष बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ही उपलब्ध होगा। एमेजॉन की ओर से नो-कॉस्ट EMI की भी पेशकश की जा रही है। इसके अलावा बहुत से प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होगा।  एमेजॉन की सेल में वॉशिंग मशींस पर बेस्ट डील्स की हम यहां जानकारी दे रहे हैं। हालांकि, ये डील्स कंपनी की Prime Day सेल शुरू होने पर ही उपलब्ध होंगी। इनमें Samsung, LG, Bosch और IFB जैसे प्रमुख ब्रांड्स की विभिन्न लोड कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशींस शामिल हैं।

एमेजॉन की प्राइम डे सेल में वॉशिंग मशीन पर बेस्ट डील्स: 
 

Model List Price Sale Price
Samsung 12Kg front-loading washing machine Rs. 52,990 Rs. 43,560
LG 10Kg top-loading washing machine Rs. 42,990 Rs. 32,990
Bosch 10Kg front-loading washing machine Rs. 59,990 Rs. 43,990
IFB 10Kg top-loading washing machine Rs. 41,490 Rs. 32,590
LG 9Kg top-loading washing machine Rs. 33,990 Rs. 24,490
Whirlpool 9Kg top-loading washing machine Rs. 29,200 Rs. 22,990

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Appliances, Discount, Offers, Demand, Market, Amazon Prime Day Sale, Deals, Customers, Samsung, Washing Machines, Bosch, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com