32 साल की एक्ट्रेस का अपार्टमेंट में मिला शव, घर में 2 हफ्ते तक सड़ती रही लाश

Entertainment News :पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री से एक  हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली अपने अपार्टमेंट मृत पायी गयी हैं।   बता दें एक्ट्रेस की उम्र मात्र 32 साल थी। हुमैरा काराची स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी  में एक अपार्टमेंट में रहती थी। जहां उनकी लाश मिली है। माना जा रहा है कि हुमैरा कि मौत 2 हफ्ते पहले हो चुकी थी। इसबात कि किसी को  खबर तक नही लगी।

पढ़ें :- पाकिस्तानी एक्ट्रेस को साथ लेकर चौतरफा घिरे दिलजीत दोसांझ, FWICE ने नागरिकता रद्द करने की उठाई मांग

अपार्टमेंट में मृत पायी  गयी एक्ट्रेस

हुमैरा असगर अली पाकिस्तान की  जानी मानी अभिनेत्री थी। एक रिपोर्ट के अनुसार साउथ DIG सैयद असद रजा ने बताया कि ‘अली का शव फेज-VI में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट से बरामद किया गया. यहाँ उनकी लाश एकदम सड़ी गली मिली। इनकी मौत दो हफ्ते पहले हो गयी थी आस पास रहने वाले लोगों ने ध्यान नही दिया।DIG ने कहा कि पुलिस ने अदालत के आदेश पर 13 :15 बजे अपार्टमेंट  पहुँच कर दरवाजा खुलवाना चाहा तो किसी की कोई आवाज़ नही सुनाई दी । इसके बाद पुलिस लॉक तोड़कर अंदर पहुंची और जहां एक्ट्रेस की लाश मिली। बता दें एक्ट्रेस किराये की मकान पर रहती थी और वो किराया देना बंद कर दी थी। इसके बाद  कोर्ट ने उन्हे मकान खाली करने का आदेश दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले का जांच कर रही है।

हैरान हुए यूजर्स

हुमैरा  असगर अली की मौत की खबर ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. उनकी मौत की खबर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने लोगों को कि… ने लोगों को किसी भी तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि ‘जब तक जांच में मौत की वजह का पता नहीं चलता, किसी भी नतीजे पर ना पहुंचेलिस एक्ट्रेस के फोन की मदद से उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हुमैरा असगर अली के काम की बात करें, तो उन्हें ARY के रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘जलेबी’ में भी काम किया था।

पढ़ें :- पाक एक्ट्रेस के साथ नज़र आएंगे दिलजीत, ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर आया सामने

 

रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय 

 

Read More at hindi.pardaphash.com