Samsung Galaxy Watch Ultra Titanium Blue का प्राइस
यह स्मार्टवॉच नए Titanium Blue कलर में उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा Titanium Silver, Titanium Grey और Titanium White कलर्स में पहले से उपलब्ध है। नए कलर के साथ इस स्मार्टवॉच का प्राइस 59,999 रुपये का है। भारत में इसके लिए प्री-बुकिंग सैमसंग की वेबसाइट और कंपनी के एक्सक्लूसिव के जरिए कराई जा सकती है। इस स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को इसकी जल्द डिलीवरी मिलेगी।
Samsung Galaxy Watch Ultra Titanium Blue के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टवॉच में 1.5 इंच सर्कुल सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 47 mm का डायल और टाइटेनियम केसिंग है। यह डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP6X रेटेड और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए 10ATM रेटेड है। इस स्मार्टवॉच को ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिला है। यह -20 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तक के अत्यधिक तापमान में भी फंक्शन कर सकती है। Galaxy Watch Ultra 2 में 2 GB का RAM और 64 GB की स्टोरेज है। इसके दाएं कोने पर एक क्विक बटन दिया गया है जिससे यूजर्स वॉल्यूम को तुरंत 86 dB तक कर सकते हैं। यह L1 और L5 दोनों फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Watch Ultra 2 के हेल्थ और फिटन्स फीचर्स में फॉल डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग, हाई स्ट्रेस अलर्ट, रनिंग कोच और एनर्जी स्कोर शामिल हैं। यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट, वेस्कुलर लोड और ब्लड प्रेशर के डेटा को भी ट्रैक करती है। इसमें ECG सेंसर भी दिया गया है, जो यूजर के Antioxidant इंडेक्स को मापता है। इस स्मार्टवॉच की 590 mAh की बैटरी वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि यह Exercise Power Saving Mode में सिंगल चार्ज में 48 घंटे और कम्प्लीट पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक कार्य करती है।
Read More at hindi.gadgets360.com