india us mini trade deal announcement today tariff benefits export import Donald Trump pm modi s jaishankar

India-US Mini Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच सीमित व्यापार समझौते (India-US Mini Trade Deal) पर बातचीत अंतिम चरण में है. अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन बुधवार (9 जुलाई, 2025) हो रही है. अन्य देशों के लिए यह डेडलाइन 1 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, लेकिन भारत को इसमें शामिल नहीं किया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच डील का अधिकारिक ऐलान आज रात कभी भी हो सकता है.

लंबे समय से चल रही थी बातचीत
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच कई हफ्तों से बातचीत चल रही थी. हालांकि यह डील सीमित होगी क्योंकि कई क्षेत्रों पर सहमति नहीं बन पाई. भारत अपनी मांगों पर अडिग रहा और टैरिफ झेलने को तैयार था, लेकिन अमेरिका ने बातचीत की पहल की.

टैरिफ को लेकर सस्पेंस
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका भारत पर कितना टैरिफ लगाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह 10 से 20 फीसदी के बीच हो सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी दी थी. भारत पर पहले ही 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया जा चुका है.

भारत का अमेरिका से व्यापार घाटा नहीं
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने अमेरिका को 6.84 लाख करोड़ का निर्यात किया था जबकि 2023-24 में यह 6.75 लाख करोड़ रहा. वहीं अमेरिका से भारत का आयात 2022-23 में 4.43 लाख करोड़ से घटकर 2023-24 में 3.67 लाख करोड़ हो गया. भारत अमेरिका को दोगुना निर्यात करता है, जिससे उसे टैरिफ के बावजूद फायदा होगा.

चीन-बांग्लादेश को नुकसान, भारत को मिलेगा लाभ
जेनेवा समझौते के बाद अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध तेज हुआ है. अमेरिका ने चीन पर 51% और बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाया है. इससे इन देशों की एक्सपोर्ट क्षमता प्रभावित होगी और भारत को अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा, खासकर टेक्सटाइल में.

किसे क्या फायदा होगा इस डील से?
भारत को:

  • टेक्सटाइल, दवाइयों, और ज्वेलरी को अमेरिकी बाजार में बेहतर पहुंच
  • 26% रेसिप्रोकल टैरिफ हटने से निर्यात सस्ता होगा
  • द्विपक्षीय व्यापार 2030 तक $500 अरब तक पहुंच सकता है

अमेरिका को:

  • पेकान नट्स, ब्लूबेरी और ऑटोमोबाइल जैसे प्रोडक्ट्स भारत में कम टैरिफ पर बेचने का मौका
  • एशिया में बाजार मजबूत करने का अवसर
  • भविष्य में व्यापक डील की संभावनाएं मजबूत होंगी

 

Read More at www.abplive.com