Hindi Panchang Today 10 July 2025 Aaj Guru purnima Subh muhurat rahukal ka samay moonrise time

Hindi Panchang 10 July 2025: 10 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन गुरु पूर्णिमा यानी आषाढ़ पूर्णिमा है. ये दिन गुरु के प्रति धन्यवाद देने का है. गुरु वेद व्यास जी का जन्म इसी तिथि पर हुआ था. आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

10 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 10 July 2025)












तिथि

पूर्णिमा (10 जुलाई 2025, प्रात: 1.36 – 11 जुलाई 2025, प्रात: 2.06)

वार गुरुवार
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
योग इंद्र
सूर्योदय सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.23
चंद्रोदय
शाम 7.20
चंद्रोस्त
नहीं
चंद्र राशि
धनु

चौघड़िया मुहूर्त











सुबह का चौघड़िया
शुभ सुबह 5.31 – सुबह 7.15
चर
सुबह 10.43-दोपहर 12.26
लाभ दोपहर 12.26 – दोपहर 2.10
   
शाम का चौघड़िया
अमृत
रात 7.22 – रात 8.38
चर
रात 8.38 – रात 9.54

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)








राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 2.10 – दोपहर 3.54
यमगण्ड काल शाम 5.31 – रात 7.15
गुलिक काल सुबह 8.59 – सुबह 10.43
आडल योग
पूरे दिन
भद्रा काल
सुबह 5.31 – दोपहर 1.55

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 10 July 2025)












सूर्य मिथुन
चंद्रमा धनु
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र मेष
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ





सिंह राशि परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी.
कन्या राशि करियर में विरोधी बाधा डालेंगे, जिससे बनते कार्य बिगड़ सकते हैं.

कौन सी राशियों संभलकर रहें





तुला राशि बॉस आपके काम से खुश होंगे, नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. बड़ी उपलब्धि मिलेगी.
धनु राशि आपके कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे.तरक्की के नए दरवाजे खुलेंगे.

FAQs: 10 जुलाई 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    गुरु पूर्णिमा पर पढ़ाई की सामग्री, चने की दाल, हल्दी, केसर दूध का दान करें. मान्यता है इससे सोया भाग्य जाग उठता है.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इंद्र योग बन रहा है.

Guru Purnima 2025: गुरु हैं दूर तो गुरु पूर्णिमा पर घर में कैसे करें उनका पूजन, जान लें पूरी विधि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com