You are More Likely To Die From Cancer If You Live In These 10 States

दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों का जिक्र हो तो कैंसर का नाम जरूर लिया जाता है. क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां रहने वाले लोग कैंसर की चपेट में जल्दी आते हैं. आइए आपको ऐसे राज्यों से रूबरू कराते हैं, जिससे आप भी जान सकें कि इस लिस्ट में आपका राज्य तो नहीं?

कैंसर के मामले सिर्फ भारत में ही सामने नहीं आते हैं, बल्कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश यानी अमेरिका में भी मौत की प्रमुख वजहों में से कैंसर एक है. साल 2024 के दौरान ही अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा कैंसर के नए मामले रिपोर्ट किए गए. इस खतरनाक बीमारी के फैलने के पीछे कई चीजें जिम्मेदार होती हैं, जिनमें हेरेडिटी से लेकर लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें जैसे डाइट, एक्सरसाइज और स्मोकिंग आदि शामिल हैं. इन सभी चीजों का असर ओवरऑल सेहत पर पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जहां रहते हैं, उसकी वजह से भी यह बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती है.

नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के मुताबिक, अमेरिका में कैंसर के मामले मिलने की दर अलग-अलग हैं. वहीं, कुछ इलाकों में तो कैंसर के केसेज अन्य इलाकों के मुकाबले काफी ज्यादा मिलते हैं. यहां कैंसर के मामले ज्यादा मिलने के पीछे कई वजह हैं, जिनमें हेल्थ सर्विसेज के बेसिक एक्सेस से लेकर एयर पॉल्यूशन और केमिकल जैसे एनवायरनमेंट स्ट्रेस आदि शामिल हैं. कुछ राज्यों में बेहद खास इंडस्ट्रीज हैं, जिनसे कैंसर फैलाने वाले तत्वों के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, कुछ राज्यों में ऐसी आबादी रहती है, जो बेहतर लाइफस्टाइल के लिए जद्दोजहद कर रही है. 

इस राज्य में कैंसर से होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

अमेरिका के केंटकी राज्य में कैंसर से सबसे मौतें होती हैं. यहां स्मोकिंग की वजह से कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं, जो पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा है. कैंसर की वजह से जान गंवाने वाले 50 पर्सेंट से ज्यादा लोग इसी राज्य से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, इस राज्य के लोगों को कैंसर होने की दूसरी वजह मोटापा है. यहां 36 पर्सेंट पुरुष और 32 पर्सेंट महिलाएं मोटापे से पीड़ित हैं.

इस राज्य में ब्रेस्ट-लंग, प्रोस्टेट और स्किन कैंसर के केस ज्यादा

अमेरिका के लोवा राज्य में लंग कैंसर की वजह से मौत के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं. इसके अलावा ब्रेस्ट, स्किन और प्रोस्टेट कैंसर के मामलों की भी कमी नहीं है. यहां स्मोकिंग रेट के अलावा केमिकल और एग्रीकल्चर पेस्टिसाइड्स भी कैंसर होने की प्रमुख वजहों में से एक है.

लुसियाना में कैंसर केसेज दूसरे राज्यों के मुकाबले 40 पर्सेंट से भी ज्यादा

पूरे अमेरिका में कैंसर केसेज की बात करें तो 40 फीसदी से ज्यादा मामले लुसियाना में सामने आते हैं. यहां कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दूसरे राज्यों से ज्यादा है. यहां प्रोस्टेट, लंग, कोलोरेक्टल और ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे ज्यादा मिलते हैं.

इन राज्यों में भी हालत बेहद खराब

अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया राज्य में भी हालात बेहद खराब हैं. यहां आठ में से एक शख्स कैंसर से लड़कर जान बचा चुका है, जबकि 25 पर्सेंट बुजुर्ग कभी न कभी कैंसर की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, अर्कांसस राज्य में भी मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह कैंसर है. 2017 और 2020 के दौरान कैंसर के मामलों में यह राज्य सबसे आगे था. उधर, दूसरे राज्यों के मुकाबले नेब्रास्का में कैंसर से मौत सबसे ज्यादा होती हैं तो न्यू जर्सी में भी हालात बेहद खराब हैं. वहीं, अन्य राज्यों जैसे मेन, न्यूयॉर्क और मिसीसिपी में कैंसर के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं.

ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com