11 साल में 27 इंटरनेशनल अवॉर्ड…, नामीबिया ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

PM Modi Namibia award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मोस्ट एंशिएंट वेल्विेत्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी नदैतवाह ने दिया। बता दें कि पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर नामीबिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी 2 से 10 जुलाई तक 5 देशों के दौरे पर हैं। इसी दौरे पर पिछले 7 दिनों में पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगोे, घाना और ब्राजील ने भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। ऐसे में यह पीएम मोदी का 11 साल में 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com