What is wimbledon where lots of celebreties are going including virat kohli anushka sharma rishabh pant joe root ben stokes john cena

विंबलडन, टेनिस की दुनिया का सबसे पुराना और फेमस टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी और यह हर साल लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोक्वेट क्लब में आयोजित होता है. यह टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से एक है. 2025 विंबलडन का आयोजन इस साल 30 जून से हो रहा है. हर साल की तरह, इस बार भी टूर्नामेंट को देखने के लिए एक से बढ़कर एक दिग्गज सेलिब्रेटी पहुंच रहे हैं. इस साल भारतीय दिग्गज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं.

इन दिग्गजों ने की 2025 विंबलडन में शिरकत

विंबलडन जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखने के लिए हर साल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आते हैं. इस साल भी स्पोर्ट्स जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी भी विंबलडन का लुत्फ उठाते दिखे हैं. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स विंबलडन का मुकाबला देखने पहुंचे. इसके अलावा WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी विबंलडन का मैच देखने के लिए पहुंचे. टेनिस लिजेंड रोजर फेडरर, बॉक्सर एंथनी जॉशुआ, फुटबॉलर डेविड बेकहम भी विंबलडन के मैच का लुत्फ उठाते दिखे.

विंबलडन टूर्नामेंट को ये चीजे बनाती हैं सबसे अलग

  • घास का कोर्ट 

विंबलडन इकलौता ग्रैंड स्लैम है जो आज भी पारंपरिक घास पर खेला जाता है. यह सतह खेल को तेज और रोमांचक बनाती है.

  •  ड्रेस कोड – ऑल व्हाइट

विंबलडन का अपना ड्रेस कोड है, जो सालों से चला आ रहा है. यहां खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह सफेद कपड़े पहनना जरुरी है. यह परंपरा 19वीं सदी से चली आ रही है और विंबलडन इसे सख्ती से लागू करता है.

  •  ब्रिटिश शाही परिवार की मौजूदगी

ब्रिटिश शाही परिवार का विंबलडन से बहुत पुराना नाता रहा है. शाही परिवार के सदस्य हर साल टूर्नामेंट में मौजूद रहते हैं. 

  • स्ट्रॉबेरी विद क्रीम

विंबलडन में स्ट्रॉबरी विद क्रीम दर्शकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. हर साल लाखों स्ट्रॉबेरी खाई जाती हैं – यह परंपरा का हिस्सा बन चुकी है. इसकी शुरुआत साल 1877 से हुई थी, जो आज तक चल रही है.

यह भी पढ़ें-  

IND VS ENG: लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का रिजल्ट? जानें कितने टेस्ट जीते और कितने हारे

Read More at www.abplive.com