Sawan 2025 remedies for please Lord Shiva Doing this in the month of Sawan

Sawan 2025: शिव भक्तों के लिए सावन का महीना विशेष होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. सावन महीने में भोले बाबा को खुश करने के लिए भक्त सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखते हैं और जलाभिषेक भी करते हैं.

ऐसे में अगर आप प्रत्येक सोमवार एक विशेष कार्य करते हैं तो शिवजी इससे जल्दी प्रसन्न होते हैं और सभी तरह की इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करने के नियम
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान शिव को शीतलता मिलती है. वही बेलपत्र भगवान शिव को काफी प्रिय है. अगर इसे विधिपूर्वक शिवलिंग पर अर्पित किया जाए तो व्यक्ति के जीवन से दुख और दरिद्रता खत्म हो जाते हैं और उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

प्रत्येक सोमवार ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर शुद्ध जल अर्पण करें. इसके बाद ताजे और हरे बेलपत्र पर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र लिखकर भगवान शिव को अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों से काफी प्रसन्न होते हैं और उनको सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

बेलपत्र अर्पण करने का महत्व

  • शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से शिवजी की तीसरी आंख को शीतलता मिलती है.
  • बेलपत्र अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलने के साथ जीवन में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है.
  • धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बेलपत्र चढ़ाने से अकाल मृत्यु और रोगों से मुक्ति मिलती है.
  • बेलपत्र का उल्लेख स्कंद पुराण, शिव महापुराण और पद्म पुराण में भी है. खासतौर सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com