आपदा पीड़ित लोगों से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की मुलाकात, कहा-राज्य सरकार हर ज़रूरतमंद के साथ है खड़ी

शिमाला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने राहत ​शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उनको मदद का भरोसा दिया। बगस्याड़ क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों में स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि, इस दौरान मैंने ज़मीनी हालात के बाद नुक़सान का जायज़ा लिया।

पढ़ें :- VIDEO: हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 8 मकान बहे; एक की मौत 7 लोग लापता; आज भी तेज बारिश की चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कहा, इस आपदा ने सिर्फ़ घर ही नहीं गिराए, बल्कि लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को तहस-नहस करते हुए उनकी सालों की मेहनत को पल भर में ख़ाक में मिला दिया। हर पीड़ित तक समय पर राहत पहुंचाना और पुनर्वास के काम को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ आगे बढ़ाना ही हमारा ध्येय है। प्रशासन और राहत टीमें पूरे समर्पण के साथ रात-दिन मैदान में डटी हैं, ताकि कोई भी सहायता से वंचित न रहे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, जहां कभी हंसी-ख़ुशी बसती थी, वहां आज ख़ामोशी और ग़म पसरा है। शब्दों से कहीं अधिक गहरी है यह पीड़ा। बहुत कुछ उजड़ चुका है, लेकिन हौसला ज़िंदा है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस संकट से जल्द बाहर होंगे। जो टूटा है, उसे फिर जोड़ेंगे। जो उजड़ा है, उसे दोबारा बसाएंगे। प्रशासन राहत और पुनर्वास के कार्य में दिन-रात लगा हुआ है। मैं हर परिवार के साथ, हर क़दम पर खड़ा रहूंगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज सरण गांव भी पहुंचे, जहां आपदा की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहाख् तबाही का मंजर बहुत भारी है। राहत शिविर में रुके परिवारों से मिला, बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। कामकाज की स्थिति देख कर मौजूद अधिकारियों से बात कर ज़रूरी निर्देश दिए। लोगों की आँखों में ठहरा दर्द, मासूम चेहरों पर छाया सन्नाटा — ये दृश्य भीतर तक हिला देने वाले हैं। राहत शिविर में रह रहे लोगों का दुख बाँटा। कई लोगों ने अपनी तकलीफ़ें साझा कीं। इस कठिन घड़ी में लोगों का धैर्य और साहस वास्तव में हिम्मत देने वाला है। मैं पूरे भरोसे के साथ कहना चाहता हूं-राज्य सरकार हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है। राहत और पुनर्वास का हर कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। हर पीड़ा को दूर करना मेरी ज़िम्मेदारी भी है और संकल्प भी। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक हर ज़ख्म पर मरहम न रख दूं।

पढ़ें :- Himachal Weather U-Turn : जून में भी दिसंबर जैसी ठंड, बर्फबारी से कांपी लाहौल घाटी, तंदूर-हीटर जलाने को मजबूर हुए लोग

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com