क्या काम करता है अमेरिका का E6B एयरक्राफ्ट? अटलांटिक महासागर में देखा गया

America Bomber Aircraft in Atlantic Ocean: अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दावा यह किया जा रहा है कि अमेरिका की वजह से अटलांटिक महासागर में हलचल देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार अमेरिका का एक खास सैन्य विमान E6B एयरक्राफ्ट एक्टिव हो गया है और उसे अटलांटिक महासागर में उड़ते देखा गया। मालूम हो कि अमेरिका की तरफ से E6B एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल परमाणु युद्ध जैसे हालातों में अमेरिकी सैनिकों को सुरक्षित कम्युनिकेशन उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह एयरक्राफ्ट किस देश की तरफ जा रहा है? अधिक जानकारी के लिए News24 का ये वीडियो जरूर देखें…

—विज्ञापन—

Current Version

Jul 09, 2025 16:44

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com