पढ़ें :- Rishi Sunak New Job : पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स में बनें वरिष्ठ सलाहकार , मिलेगी इतनी सैलरी
खबरों के अनुसार, टेक्सास के हंट में नदी किनारे स्थित ‘कैंप मिस्टिक’ (‘Camp Mystic’) ने सोमवार को पुष्टि की है कि इस बाढ़ में कम से कम 27 कैंपर और काउंसलर मारे गए। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Texas Governor Greg Abbott) ने मंगलवार दोपहर एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भीषण बाढ़ के बाद कम से कम 161 लोग लापता हैं। अन्य लोगों की खोज में ग्वाडालूप रिवर सिस्टम (Guadalupe River System) में ‘सर्च ऑपरेशन’ जारी हैं।
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा के हवाले से एक मीडिया आउटलेट ने मंगलवार को बताया कि ‘कैंप मिस्टिक’ के कम से कम पांच कैंपर और एक काउंसलर अभी भी लापता हैं। शेरिफ पहले भी बता चुके हैं कि जब बाढ़ आई थी, तब कैंप मिस्टिक में लगभग 750 बच्चे थे।
वहीं न्यू मैक्सिको के एक पहाड़ी शहर में भी भारी बारिश के बाद मंगलवार को खतरनाक बाढ़ आ गई। यहां पानी के कई घर बहते भई दिखें। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यू मैक्सिको के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्क के दक्षिण में बसे एक छोटे से इलाके रुइदोसो में अचानक बाढ़ की आपात स्थिति घोषित कर दी है।
पढ़ें :- Musk America Party : भारतीय-अमेरिकी वैभव तनेजा मस्क की अमेरिका पार्टी के नए कोषाध्यक्ष नियुक्त
Read More at hindi.pardaphash.com