सोने के भाव में आई गिरावट, आज MCX पर इतना रुपया टूट गया गोल्ड

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है. MCX पर गोल्ड 188 रुपए टूटकर 96284 पर आ गया है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर 180 रुपए गिरकर 107805 पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल हलचल का असर सोने पर साफ तौर पर देखा जा रहा है.

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब एक प्रतिशत चढ़कर 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गई. दूसरी ओर, सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई और यह $30 लुढ़ककर $3,310 के पास आ गया. चांदी की कीमतें भी सपाट रहीं और $37 प्रति औंस से नीचे बनी रहीं.

घरेलू बाजार में क्या है हाल?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपए बढ़कर 99,120 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है. सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

सर्राफा संघ ने बताया कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपए बढ़कर 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया. इसके अलावा, चांदी की कीमतें मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भी 1,04,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहीं. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 11.42 डॉलर या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,325.09 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Read More at www.zeebiz.com