Lords Test : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लीड्स टेस्ट (पहला टेस्ट) में भारत को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारत ने दूसरे टेस्ट में बाउंस बैक करते हुए इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रनों से शर्मनाक हार थमाई.
वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच मैच लॉर्ड्स (Lords Test) में खेला जाना है. उससे पहले बड़ी खबर सामने आई है कि नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के 1 या 2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को दल में शामिल किया गया है. चलिए आपको बताते हैं उस धुरंधर्स के बारे में…
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शुभमन गिल की अगुवाई में खेले सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका
Lords Test से पहले नई टीम का हुआ ऐलान
विश्व भर की निगाहें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) पर टिकी हैं. क्रिकेट प्रेमी देखना चाहते हैं कि शुभमन गिल जीत की लय बरकरार रखते हैं या फिर मेजबान टीम कबबैक करेगी. लेकिन, इस टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. न्यूजीलैंड को इस महीने जिम्बाब्वे के के दौरे पर जाना है.
जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टॉम लैथम को कप्तान चुना गया है. बता दें कि इससे पहले उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के विरूद्ध 2-1 से हार मिली थी. ऐसे में लैथम जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम के खिलाफ हर हाल में 2 दोनों टेस्ट जीतना चाहेंगे.
CSK के इन 5 खिलाड़ियों को टेस्ट स्क्वाड में मिला मौका
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 10 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को चुना गया गया है. बता दें कि डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र,मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर और डेरिल मिचेल को चुना गया है. ये पांचों कीवी खिलाड़ी भारत में यैलो आर्मी के लिए खेल चुके हैं.
इन प्रमुख खिलाड़ियों को मिला आराम
जिम्बाब्वे दौरे के लिए क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. माइकल ब्रेसवेल इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.बेन सियर्स इंजरी से जूझ रहे हैं तो वहीं पूर्व कप्तान केन विलियनसन को नजरअंदाज किया गया है.
जबकि युवा खिलाड़ी मैट फिशर को डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्होंने फर्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया बता दें कि उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24.11 के औसत से 51 विकेट अपने नाम किए हैं.
ZIM vs NZ 2025 टेस्ट का शेड्यूल यहां देखे
टेस्ट | तारीख | स्थान | समय (GMT) |
---|---|---|---|
1st Test | 30 जुलाई – 3 अगस्त 2025 | Queens Sports Club, Bulawayo | 08:00 बजे GMT |
2nd Test | 7 अगस्त – 11 अगस्त 2025 | Queens Sports Club, Bulawayo | 08:00 बजे GMT |
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम : टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के बीच पसरा मातम, दिग्गज की मौत से सदमे में टीम
Read More at hindi.cricketaddictor.com