Allegiant Air: अमेरिका में एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इसलिए करानी पड़ गई, क्योंकि एक पैसेंजर ने अपने सहयात्री से कहा कि उसके लैपटॉप में बम है. इसके बाद केबिन क्रू और अन्य अधिकारियों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सभी यात्रियों और केबिन क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. एलीगेंट एयर की ये फ्लाइट नॉर्थ कैरोलिना से फ्लोरिडा जा रही थी.
ताज मलिक टेलर ने बम होने की बात कही
रिपोर्ट के मुताबिक जब फ्लाइट हवा में थी तभी 27 साल के ताज मलिक टेलर ने बम होने की बात कही. पिनेलस काउंटी शेरिफ ऑफिस के बयान के मुताबिक यात्री ने तुरंत फ्लाइट अटेंडेट को इस बारे में जानकारी दी. कई और यात्रियों ने भी टेलर को ये कहते हुए सुना कि उसके पास बम है.
झूठी धमकी देने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया
इसके तुरंत बाद पायलट फ्लाइट को वापस सेंट पीट क्लियरवाटर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले गया, जहां से विमान ने उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट पर बम स्कवॉड और अन्य टीमें मौजूद थीं. हालांकि, जांच के दौरान किसी तरह का बम नहीं मिला. बम की झूठी धमकी देने पर आरोपी टेलर को हिरासत में ले लिया गया है. ऐसे में आरोपी को 5 साल की जेल या 25,000 डॉलर का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
ताज मलिक टेलर ने कथित तौर पर एफबीआई को अपना लैपटॉप दिखाया और कहा कि मेरा लैपटॉप एक बम है. जांच के दौरान एयरपोर्ट का परिचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया. फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी विस्फोटक नहीं मिला.
एलीगेंट एयर ने यात्रियों को 100 डॉलर के ट्रैवल वाउचर दिए
रिपोर्ट के अनुसार टेलर ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि उसे हाल ही में एक मानसिक स्वास्थ्य सुविधा से रिहा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि FBI को इस घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इस पूरे मामले को लेकर एलीगेंट एयर ने माफी मांगते हुए यात्रियों को 100 डॉलर के ट्रैवल वाउचर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
कन्हैयालाल हत्याकांड का आरोपी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कहा- फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक जरूरी
Read More at www.abplive.com