Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव – immediately after the market opened the experts placed bets on cipla laurus labs dixon technologies and other 2 stocks strong action will be seen in intraday

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 61.95 अंक या 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83650.55 और निफ्टी 11.35 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25511.15 पर नजर आया। लगभग 1116 शेयरों में तेजी आई जबकि 524 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एचयूएल, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि विप्रो, एचसीएल टेक, एलएंडटी, आयशर मोटर्स और आईटीसी के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Cipla

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें सिप्ला का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1499 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1515 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1492 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Laurus Labs

मानस जायसवाल ने आज लॉरस लैब्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 785 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 810 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 772 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Dixon Technologies

आशीष बहेती ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 15722 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 16000 से 16400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 15400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – HAL

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए डिफेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचएएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5057 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5140 से 5185 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5038 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक – NTPC

अमित सेठ ने आज के लिए पीएसयू स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 344 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 354 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com