Lucknow Saundarya pandey recited Shiv Tandava to CM Yogi Adityanath

UP News: महज साढ़े चार साल की उम्र में शिव तांडव का शुद्ध उच्चारण कर तीन प्रतिष्ठित अवॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली लखनऊ की सौंदर्या विश्रुता पांडे  सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास 5 कालीदास मार्ग पर मिलीं. इस दौरान सौंदर्या ने मुख्यमंत्री को शिव तांडव और गोरखनाथ स्तुति सुनाई और आंख बंद कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी सुनाई. सीएम योगी भी बच्ची की प्रतिभा को देखकर बहुत खुश हुए और उन्हें सौंदर्या को खूब आशीर्वाद दिया. 

लखनऊ की सौंदर्या यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पहल पर अपनी मां गुंजा पाण्डेय के साथ सीएम योगी के आवास पर पहुंची, जहां उसे मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर मिला. इस दौरान बच्ची ने सीएम योगी को आंखें बंद करके शिव तांडव, भगवान गोरखनाथ की स्तुति और संविधान की प्रस्तावना सुनाई. सीएम योगी भी छोटी सी बच्ची के मुंह से ये सब सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने उसकी जमकर तारीफ की और आशीर्वाद दिया.  

मुख्यमंत्री ने की बच्ची की सराहना और आशीर्वाद दिया
सीएम योगी से मिलकर सौंदर्य भी बहुत खुश हुई. उसने बताया कि सीएम योगी ने उसके सिर पर हाथ रखा और कहा कि खूब आगे बढ़ो, ऐसे ही पढ़ते रहो, तुमने बहुत अच्छा शिव तांडव सुनाया है. हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ हैं. मां गुंजा ने कहा कि सौंदर्या काफी समय से सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी. उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए वो मंत्री नंद गोपाल नंदी से मिली, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर मिला. 

सौंदर्या पांडे असाधारण एवं विलक्षण प्रतिभा की धनी है. जब वो ढाई साल की थी तभी से शिव तांडव पढ़ती रही है. वो आंखों पर पट्टी बाँधकर संस्कृत के श्लोक और संविधान के अनुच्छेद 12 से 32 तक का पाठ सिर्फ पांच मिनट में कर लेती है. उसने महज 2 मिनट 3 सेकेंड में शिव तांडव का शुद्ध उच्चारण कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. मां का कहना है कि वो सौंदर्या का जन्म ईश्वरीय गुणों के साथ हुआ है वो जो भी पढ़ लेती है वो कुछ ही समय में उसे कंठस्थ हो जाता है. 

स्वामी यशवीर महाराज के बिगड़े बोल, मुसलमानों को लेकर दिया एक और विवादित बयान

Read More at www.abplive.com