Alia Bhatt Former Manager Arrested: जुहू पुलिस ने आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को एक्ट्रेस संग धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वेदिका प्रकाश शेट्टी पर भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और अभिनेत्री के खातों से कथित तौर पर पैसे ठगने का आरोप है. आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर वेदिका के खिलाफ कुछ महीनों पहले मामला दर्ज किया गया था.
आलिया से धोखाधड़ी करने के आरोप में पूर्व मैनेजर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि क़रीब 5 महिने बाद आरोपी वेदिका को बेंगलूरु से गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया. वेदिका पर आरोप है कि उसने आलिया के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करके दो साल में 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वहीं आलिया या उनकी टीम ने अभी तक इस मामले के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
आलिया भट्ट का है प्रोडक्शन हाउस
बता दें कि इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस को आलिया भट्ट ने 2021 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य “रियल, टाइमलेस और वार्म और फजी कहानियों” पर फोकस करते हुए “हैप्पी फिल्में” बनाना है. कंपनी की पहली फिल्म डार्लिंग्स थी, जिसे शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ को-प्रोड्यूस किया गया था. इसमें आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह थे और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है.
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
इस बीच, आलिया भट्ट फिलहाल अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में बिजी है. इस फिल्म में शरवरी वाघ भी लीड रोल में हैं और यह 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा, आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिर से नजर आएंगी. इस फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं. आलिया के पास फरहान अख्तर की जी ली जरा भी है. फिल्म में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में होंगी. हालांकि, अभी तक फिल्म की शूटिंग शेड्यूल पर कोई अपडेट नहीं है.
ये भी पढ़ें:-Metro In Dino Box Office Collection Day 5: मंगलवार को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने मचाई धूम, ‘इमरजेंसी’, ‘फतेह’ को चटाई धूल, जानें- 5 दिनों का कलेक्शन
Read More at www.abplive.com