early signs of liver cirrhosis know the symptoms

Symptoms of Liver Cirrhosis: हमारा लिवर शरीर की सफाई, पाचन और ऊर्जा बनाए रखने का सबसे बड़ा सहारा होता है. लेकिन जब यही लिवर धीरे-धीरे खराब होने लगे और हमें पता भी न चले तो बात गंभीर हो जाती है. सर्जन डॉ. ए.एस. सोइन के मुताबिक, 50 प्रतिशत तक लिवर सिरोसिस हो जाए तब भी व्यक्ति को कोई लक्षण महसूस नहीं होते, यह खामोशी से बढ़ने वाली बीमारी है जो अगर समय रहते न पहचानी जाए, तो जानलेवा भी बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें.

ये भी पढ़े- तेजी से वजन घटाता है ये सुपरफूड, भूख को भी करता है कंट्रोल

पीलिया

लिवर जब सही से काम नहीं करता, तो बिलीरुबिन नामक पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाता और त्वचा व आंखें पीली पड़ जाती हैं. ये लिवर सिरोसिस का पहला और सबसे आम लक्षण है.

लगातार थकान रहना

अगर आप बिना किसी भारी काम के भी थका हुआ महसूस करते हैं, तो ये लिवर की कमजोरी का संकेत हो सकता है. लिवर जब टॉक्सिन्स नहीं निकाल पाता, तो शरीर सुस्त हो जाता है.

एनीमिया

लिवर सिरोसिस की वजह से शरीर में आयरन और अन्य पोषक तत्वों का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता, जिससे खून की कमी हो सकती है. इसके कारण चक्कर आना, कमजोरी और सांस फूलना जैसे लक्षण दिख सकते हैं.

वजन तेजी से कम होना

अगर बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के वजन कम हो रहा है, तो सतर्क हो जाइए. लिवर सिरोसिस के कारण भूख कम लगती है और शरीर पोषण नहीं ले पाता, जिससे वजन घटने लगता है.

उल्टी में खून आना

यह एक गंभीर लक्षण है। सिरोसिस के कारण लिवर में रक्त संचार बाधित होता है, जिससे पेट की नसें फूल जाती हैं और उनसे खून निकल सकता है. अगर उल्टी में खून दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

लिवर सिरोसिस एक साइलेंट किलर है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है. इसलिए अगर इन लक्षणों में से कोई भी लगातार नजर आए, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है. समय पर की गई पहचान ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे मजबूत हथियार है.

ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com