अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी बताया है कि अमेरिका आने वाले दो दिनों में 15 से 20 और देशों को टैरिफ लेटर भेज सकता है, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव और बढ़ सकता है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि एक अगस्त की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इन टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी बाजार दबाव में रहे. डाओ जोंस 165 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि नैस्डैक केवल 5 अंकों की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. एशियाई बाजारों पर भी असर पड़ा, GIFT निफ्टी 30 अंक कमजोर होकर 25,580 के आसपास पहुंचा, वहीं डाओ फ्यूचर्स और जापान का निक्केई इंडेक्स लगभग 50 अंक तक गिरा. अब मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसपर अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. भारत की ट्रेड डील पर ट्रंप कितने पॉजिटिव?
2. ट्रेड डील की उम्मीद में क्या आज दौड़ेंगे बाजार?
3. FIIs-DIIs की सुस्ती आज टूटेगी?
4. ट्रेड डील से पहले खरीदारी का मौका?
5. किन सेक्टर्स में आज दिखेगा एक्शन?
कॉपर पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप
– कॉपर इंपोर्ट पर 50% टैरिफ लगाने की तैयारी
– ट्रंप के बयान से US कॉपर 13% उछला, LME बेअसर
– कॉपर टैरिफ को लेकर अभी कोई समय-सीमा तय नहीं
फार्मा टैरिफ पर डेढ़ साल की राहत?
– फार्मा पर टैरिफ के लिए एक-डेढ़ साल का समय: ट्रंप
– टैरिफ तत्काल नहीं लगाएंगे, लोगों को समय देंगे: ट्रंप
– इस महीने के अंत तक टैरिफ दर का ऐलान करेंगे: ट्रंप
– फार्मा पर ‘आगे’ 200% तक टैरिफ लगाने की तैयारी: ट्रंप
नहीं बढ़ेगी डेडलाइन
– टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त से आगे नहीं बढ़ेगी: ट्रंप
पॉवेल पर फिर से भड़के ट्रंप
– पॉवेल फेड चेयरमैन के पद के लायक नहीं
– ऊंची पगार लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं पॉवेल
– पॉवेल को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
– दरों में कटौती करने वाला ही फेड चेयरमैन पद के लायक
भारत पर ट्रंप का बयान
– भारत के साथ जल्द डील करेंगे
– BRICS पर 10% टैरिफ लगा तो भारत पर भी लगेगा
भारत की ट्रेड डील पर ट्रंप कितने पॉजिटिव?
– ट्रेड डील पर भारत के लिए दो अच्छी खबरें
1. लगातार दूसरे दिन ट्रंप ने कहा, भारत के साथ डील की पूरी तैयारी
2. फार्मा सेक्टर पर डेढ़ से दो साल नहीं लगेगा टैरिफ
– हालाकि BRICS देशों पर 10% टैरिफ की धमकी दोहराई
ट्रेड डील से जुड़े कौन-से हैं बड़े ट्रिगर्स?
1. क्या कल की डेडलाइन से पहले हो जाएगी ट्रेड डील
2. मिनी ट्रेड डील होगी या पूरी
3. टैरिफ 10% तक ही होगा या ज्यादा
4. डील के बाद कैसे रहेंगे ट्रंप के बयान
5. अगर आज डील का ऐलान नहीं हुआ तो क्या
ट्रेड डील की उम्मीद में आज दौड़ेंगे बाजार?
– ट्रंप के बयानों से ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ी
– कल आखिरी घंटे में इसलिए आई अच्छी रिकवरी
– ट्रेड डील की उम्मीद में बाजार रहेंगे पॉजिटिव
– रेंज के ऊपरी सिरे 25600-25670 में जाने की होगी कोशिश
– कम से कम रेंज के नीचे टूटने का खतरा टला
FIIs-DIIs की सुस्ती आज टूटेगी?
– कल की रिकवरी में भी FIIs की कैश और वायदा कारोबार में हल्की बिकवाली
– घरेलू फंड्स ने भी की छोटी खरीदारी
– ट्रेड डील और TCS के नतीजों के बाद बढ़ेगा एक्शन
ट्रेड डील से पहले खरीदारी का मौका?
– ट्रेड डील से खरीदारी में निफ्टी 25300, बैंक निफ्टी 56500 का रखें Stoploss
– अगले दो दिन बाजार रह सकते हैं बेहद Volatile
– क्वांटिटी कम रखें, Strict Stoploss लगाएं
– ट्रेड डील से फार्मा शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका
Read More at www.zeebiz.com