Bengaluru Soladevanhalli area youth was attacked by group of 8-10 people and beat him ann

Bengaluru Youth Attacked: बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुशाल नाम के एक युवक पर 8-10 लोगों के ग्रुप ने हमला कर दिया. हमलावरों ने न सिर्फ उसे निर्वस्त्र किया, बल्कि उसके निजी अंगों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया. इसके अलावा आरोपियों ने इस पूरे हमले का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.

पुलिस के मुताबिक यह मामला कुशाल और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच हुए ब्रेकअप से जुड़ा है. दो साल तक चले रिश्ते के खत्म होने के बाद कुशाल ने युवती को कथित तौर पर अश्लील व आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए. इसी के चलते युवती के नए प्रेमी और उसके साथियों ने साजिश रचते हुए कुशाल को झील के पास सुनसान जगह पर बुलाया.

‘युवती ने नए प्रेमी संग मिलकर अपने एक्स को पिटवाया’

युवती के नए प्रेमी और अन्य लोगों ने मिलकर कुशाल को पकड़कर बुरी तरह पीटा. हमले के दौरान एक आरोपी ने धमकी दी कि इसका अंजाम रेणुकास्वामी जैसा होगा, जो अभिनेता दर्शन से जुड़े हत्या मामले की ओर इशारा था. साथ ही पीड़ित को धमकाया गया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.

इस मामले में सोलादेवनहल्ली थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से एक को कल ही पकड़ा गया है. 2 आरोपी अब भी फरार हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़िता ने अपने दोस्तों से कुशाल के फोन से कुछ फोटोज और वीडियोज डिलीट करवाए थे ताकि भविष्य में ब्लैकमेलिंग न हो सके. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और कानून को हाथ में लेना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट जारी, दिल्ली का IGI हवाई अड्डा टॉप 10 में शामिल; जानें नंबर वन पर कौन

Read More at www.abplive.com