khushi mukherjee new cut out dress tube top trolled labubu latest video

Khushi Mukherjee Latest Video: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. वो अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. खुशी के ग्लैमरस लुक्स वायरल रहते हैं. हालांकि, कई बार वो ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. खुशी का अब एक नया लुक सामने आया है. इस लुक को देखने के बाद आप अपना माथ पकड़ लेंगे.

खुशी मुखर्जी का नया लुक

खुशी के लुक की बात करें तो वो ब्लैक कलर की ट्यूब टॉप ड्रेस में नजर आईं. ये ड्रेस जगह-जगह से कटी हुई थी. खुशी की इस ड्रेस से इनरवियर भी दिख रहे थे. उन्होंने इस लुक को लबूबू डॉल के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने साथ ही ब्लैक कलर की हाई हील्स पहनी हुई थी. लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ खुशी नजर आईं. 

उन्होंने इस लुक के साथ साइड पार्टेड हेयरलुक कैरी किया. सोशल मीडिया पर हर तरफ इस लुक की चर्चा है. 


बता दें कि इससे पहले खुशी ने ऐसे कपड़े पहने थे कि पैपराजी तक ने उन्हें डांट लगा दी थी. दरअसल, वो ब्लैक कलर का कुर्ता पहने नजर आई थीं. उन्होंने सिर्फ कुर्ता पहना था. इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पैपराजी क्लिक करते हैं और नाम मेरा बदनाम होता है. ये सुनने के बाद पापराजी भड़क गए थे.

उन्होंने खुशी से सवाल किए और कहा कि आप ऐसे कपड़े पहनकर ही मत आया करिए. खुशी ने ये भी कहा कि आप लोग वीडियो क्रॉप कर सकते थे. इस पर पैपराजी ने कहा कि ये उनके हाथ में नहीं होता है. वो सा फुटेज कंपनी भेजते हैं, उसके बाद ही डिसाइड होता है. खुशी ने फिर पैपराजी से हाथ जोड़कर माफी मांगी.  

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी’ की प्रेरणा या ‘तारक मेहता…’ की बबीता, अमीरी की रेस में कौन है आगे? जानें कितना है दोनों का बैंक बैलेंस

Read More at www.abplive.com