जून तिमाही में 26% बढ़ गया रिटेल एडवांस, Union Bank of India की FY26 में शानदार एंट्री – union bank of india share price may move fast as q1 total business rises 5 percent retail advances jump 26 percent

Union Bank of India Q1 Business Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹22.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹21.08 लाख करोड़ पर था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक के रिटेल एडवांसेज में जोरदार ग्रोथ दिखी। इसका आज बैंक के शेयरों पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले 8 जुलाई को बैंक के शेयर बीएसई पर 1.22% की गिरावट के साथ ₹150.25 पर बंद हुए थे।

Read More at hindi.moneycontrol.com