JMM leader Supriyo Bhattacharya taunts On Bihar NDA government on Purnia massacre

Supriyo Bhattacharya News: बिहार के पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर दिया है. विपक्षी पार्टियां कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही हैं. इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को घेरा.

बीजेपी पर जेएमएम प्रवक्ता का गंभीर आरोप

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिस भी राज्य में शासन में भाजपा की थोड़ी भी हिस्सेदारी है, वहां आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर नृशंस ढंग से अत्याचार किया जा रहा है. हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में भी यह देखा. बिहार में भी देख रहे हैं. बिहार की पूरी कानून-व्यवस्था भाजपा चला रही है.”

उन्होंने कहा, “इतनी नृशंस हत्या किसी ने नहीं सुनी होगी. एक जगह लोगों को मारा जाता है, दूसरी जगह जलाया जाता है और फिर तीसरी जगह लाश को फेंका जाता है. पूर्णिया पुलिस क्या कर रही थी. यह अचानक होने वाली हत्या नहीं थी, मतलब पुलिस जानती थी कि यह घटनाएं घट रही है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये सब 4-5 घंटे तक यह चलता रहा और बिहार खासकर पूर्णिया पुलिस भाजपा के कहने पर कंबल ओढ़ी रही. वो इलेक्शन कमीशन के वोटर लिस्ट से उन्हें हटाएंगे, अगर फिर भी नहीं हट पाएं, तो जलाकर मार दो. पहले वोटबंदी अब वोटर्स की हत्या की जा रही है.”

पूर्णिया में क्यों हुई पांच लोगों की हत्या

उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अंधविश्वास की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. परिवार के पांच लोगों को डायन के आरोप में पहले पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर शव पर तेल डालकर जलाकर फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस अपने राज्य में करके दिखाए’, बिहार में महिला को 35% आरक्षण पर केसी त्यागी का विपक्ष को चैलेंज

Read More at www.abplive.com