Tata Steel Share Price: टाटा स्टील ने दिया अहम अपडेट, बुधवार को फोकस में रहेगा स्टॉक – tata steel q1 fy26 update stock under focus after flat production and lower deliveries

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) ने मंगलवार, 8 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के प्रोडक्शन डेटा जारी किए। कंपनी ने भारत में 5.26 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन दर्ज किया। यह सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा। हालांकि, डिलीवरी में गिरावट देखी गई, जो 3.8% घटकर 4.75 मिलियन टन रही।

मेंटेनेंस का असर, जल्द पूरे होंगे काम

डिलीवरी में आई गिरावट का कारण जमशेदपुर और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (Neelachal Ispat Nigam Ltd – NINL) की यूनिट्स में चल रहा मेंटेनेंस का काम रहा। नीलाचल में संचालन फिर से शुरू हो चुका है। वहीं, जमशेदपुर स्थित G ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइनिंग जुलाई 2025 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

ऑटोमोटिव और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स से मिला सपोर्ट

टाटा स्टील के ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट्स वर्टिकल ने 0.77 मिलियन टन की डिलीवरी की। इसमें हाई-एंड प्रोडक्ट्स की ग्रोथ 4% रही। टाटा स्टील को कलिंगनगर स्थित नई कॉन्टिन्युअस एनीलिंग लाइन से अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील के लिए ग्रेड अप्रूवल भी मिला है।

ब्रांडेड प्रोडक्ट्स और रिटेल सेगमेंट से कुल 1.46 मिलियन टन की डिलीवरी हुई, जिसमें टाटा टिस्कॉन (Tata Tiscon) 0.48 मिलियन टन और टाटा एस्ट्रम व स्टीलियम (Tata Astrum & Steelium) 0.81 मिलियन टन के योगदान के साथ प्रमुख रहे।

इंजीनियरिंग और ई-कॉमर्स में तेज ग्रोथ

इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स एंड प्रोजेक्ट्स वर्टिकल से 1.6 मिलियन टन डिलीवरी हुई। इंजीनियरिंग सेगमेंट में 5% की ग्रोथ और रेडी-टू-यूज सॉल्यूशंस (SmartF@B) में 66% की तेज वृद्धि दर्ज की गई।

इस तिमाही में टाटा स्टील ने कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारत का पहला कोरोजन-रेजिस्टेंट एयर-कूल्ड बार लॉन्च किया। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ‘टाटा स्टील आशियाना’ (Tata Steel Aashiyana) और ‘DigECA’ से कंपनी की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू 39% बढ़कर ₹1,350 करोड़ पहुंच गई।

यूरोप में प्रदर्शन स्थिर

यूरोपीय परिचालन में टाटा स्टील नीदरलैंड्स ने 1.7 मिलियन टन लिक्विड स्टील का उत्पादन और 1.5 मिलियन टन की डिलीवरी दर्ज की। टाटा स्टील यूके में डिलीवरी 0.6 मिलियन टन रही। वहीं, पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस परियोजना का निर्माण कार्य जुलाई में शुरू होने की योजना पर कायम है।

टाटा स्टील के शेयरों का हाल

टाटा स्टील के शेयर मंगलवार, 8 जुलाई को 0.28% की गिरावट के साथ ₹161.95 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 3% और 6 महीने में 22% रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते 1 साल में टाटा स्टील ने 6% का नेगेटिव रिटर्न है। टाटा स्टील का मार्केट कैप ₹2.02 लाख करोड़ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com