Just 18 runs then Shubman Gill most test series runs in england record in his name rahul Dravid virat Kohli sunil Gavaskar all are behind

IND vs ENG 3rd Test, Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं. इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गिल को तीसरे टेस्ट में सिर्फ 18 रन बनाने होंगे. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ही शुभमन 585 रन बना चुके हैं. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने दोहरा शतक लगाया था, वहीं दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ी थी. अब शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है. 

द्रविड़-कोहली-गावस्कर सब छूट जाएंगे पीछे 

बता दें कि अभी इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने 2002 में 6 पारियों में करीब 100 की औसत से 602 रन बनाए थे. इसके बाद इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली का नाम है. किंग कोहली ने 2018 में 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे. शुभमन गिल दो टेस्ट की चार पारियों में ही 585 रन बना चुके हैं. ऐसे में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में 18 रन और बनाते ही प्रिंस गिल सबको पीछे छोड़ इतिहास रच देंगे. बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1979 में सात पारियों में 542 रन बनाए थे. 

टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान 

शुभमन गिल एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था. वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं. गिल से पहले 2014 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. वहीं उससे पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई थीं.

Read More at www.abplive.com