Shambhavi Chaudhary: बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में हुई हत्या ने पूरे देश में सरकार की किरकिरी कराई. इसे सराकर के खुद सहयोगी दलों ने दुर्भाग्यपूर्ण और बड़ी घटना बताया. विपक्ष ने तो इसे लॉ एंड ऑर्डर का बड़ा मुद्दा ही बना दिया. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिर भी सरकार की निंदा अब तक जारी है.
गोपाल खेमका हत्याकांड पर क्या बोलीं शांभवी
एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “गोपाल खेमका के साथ जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही थी. प्रशासन विस्तृत तरीके से अपने काम को नहीं कर पाया तभी पटना के केंद्र, गांधी मैदान में ऐसी घटना हो जाती है.
#WATCH | पटना | LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा, “गोपाल खेमका के साथ जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही थी। प्रशासन विस्तृत तरीके से अपने काम को नहीं कर पाया तभी पटना के केंद्र, गांधी मैदान में ऐसी घटना हो जाती… pic.twitter.com/m0TAM4HuAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
‘घटना ने सरकार को जगाने का काम किया’
शांभवी चौधरी ने आगे कहा कि इस घटना ने सरकार को जगाने का काम किया है और कहीं न कहीं प्रशासन मजबूती से काम कर रहा है. जांच सकारात्मक दिशा में चल रही है. सरकार को और मजबूती से काम करना चाहिए क्योंकि जब आपके राज्य में ऐसी सुरक्षा चूक होती है तो यह सभी के लिए शर्मनाक बात होती है.”
बता दें कि बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या जमीन एवं बांकीपुर क्लब के विवाद में करवाई गई. उनको मारने के लिए 4 लाख की सुपारी दी गई थी और 4 जुलाई को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार पर लगातार सवाल उठने लगे. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को विपक्ष ने घरना शुरू कर दिया और इस घटना की जोरदार निंदा की गई.
Read More at www.abplive.com