इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुभम गिल की कप्तानी में भारतीय युवा टीम में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि, हेंडिंग्ले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार मिली थी, जिसके बाद गौतम गंभीर को काफी बुरा भला कहा गया था. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोच ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है.
England Tour: कोच ने अपने पद से दिया इस्तीफा
इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच एक निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीका में SA20 लीग शुरु होने वाली है. लेकिन, आगामी सीजन से पहले फेरबदल का दौर जारी है. इस बीच SRH की स्वामित्व वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) को बहुत बड़ा झटका लगा है.
प्रोटियाज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के गेंदबाजी कोच के रूप में टीम से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने अपने बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस टीम के साथ तीन वर्ष बिताए हैं.
उनके कार्यकाल के दौरान सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साल 2023 और साल 2024 का खिताब अपने नाम किया. जबकि साल 2025 में फाइनल का सफर तय किया और मुंबई के हाथों तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
डेल स्टेन सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) अब साउथ अफ्रीका में SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने इस टीम से अपना नाथा तोड़ते हुए बॉलिंग कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सांझा की. उन्होंने एक्स पर लिखा,
”सनराइजर्स ईसी को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके साथ काम करना और मेरे द्वारा अब तक काम किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन/कोचिंग स्टाफ के साथ काम करना बहुत खुशी की बात रही है. 3 सीज़न और 3 फाइनल, दो बार जीते और एक रनर अप, इससे ज़्यादा और क्या चाहिए, मुझे यह बहुत पसंद आया. सीज़न 4 के लिए टीम को शुभकामनाएं हैं’‘
Cricket announcement.
Massive thanks to Sunrisers EC, it’s been a great pleasure working with you and the best management/coaching staff I’ve ever worked with.
3 seasons and 3 finals, twice won and and a runner up, what more could one ask for, loved it.
All the best to the…— Dale Steyn (@DaleSteyn62) July 7, 2025
कुछ ऐसा रहा है Dale Steyn का कोचिंग करियर
टीम / फ्रेंचाइज़ी | भूमिका (Role) | समय अवधि | टिप्पणी |
---|---|---|---|
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – IPL | तेज गेंदबाज़ी कोच (Fast Bowling Coach) | IPL 2022 से | उन्होंने मोर्ने मोर्कल की जगह ली थी. |
सनराइजर्स ईस्टर्न केप – SA20 | तेज गेंदबाज़ी कोच | SA20 लीग 2023–वर्तमान | टीम ने inaugural सीजन में खिताब जीता. |
द हंड्रेड – वेल्श फायर (Welsh Fire) | सहायक गेंदबाज़ी कोच (Assistant Bowling Coach) | 2023 सीज़न | इंग्लैंड की 100-बॉल लीग में काम किया. |
MI को चैंपियन बनाने के लिए नीता अंबानी ने खेला दांव, ऑक्शन से पहले मिस्ट्री स्पिनर को किया टीम में शामिल
Read More at hindi.cricketaddictor.com