Bitchat कैसे करता है काम?
Bitchat Wi-Fi या मोबाइल डेटा पर डिपेंड नहीं करता। यह ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है, जिसमें नजदीक के डिवाइसेज एक-दूसरे से कनेक्ट होकर मैसेज फॉरवर्ड करते हैं। यानी अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के पास हैं जिसने Bitchat इंस्टॉल किया है, तो आप मैसेज भेज सकते हैं और वो मैसेज अगले डिवाइस के जरिए आगे बढ़ सकता है।
प्राइवेसी और सिक्योरिटी
Jack Dorsey का ये दावा है कि Bitchat पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। सभी मैसेज यूजर के अपने फोन में लोकली स्टोर होते हैं, किसी सर्वर पर नहीं। इसमें अकाउंट या लॉगिन की जरूरत नहीं है, जिससे आपकी डिजिटल आइडेंटिटी को ट्रैक करना नामुमकिन हो जाता है (NBT)।
Bitchat में यूजर्स को क्या मिलेगा?
- इंटरनेट, डेटा या नेटवर्क के बिना काम करता है
- फोन नंबर, ईमेल या अकाउंट की जरूरत नहीं
- 100% एन्क्रिप्टेड, कोई क्लाउड या सर्वर स्टोरेज नहीं
- ओपन-सोर्स कोड जल्द GitHub पर
कब और कहां मिलेगा ऐप?
Bitchat फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए iOS के TestFlight प्रोग्राम पर उपलब्ध है। इसका एंड्रॉयड वर्जन फिलहाल अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन Jack Dorsey के मुताबिक, जल्द इसका ओपन-सोर्स वर्जन सभी के लिए पब्लिक किया जाएगा। GitHub पेज पर इसके प्रोटोकॉल और कोड्स पब्लिश होने शुरू हो चुके हैं।
क्या वाकई WhatsApp का कंपटीटर है?
फिलहाल नहीं, लेकिन आने वाले समय में कम्युनिकेशन की दुनिया में सेंसरशिप और नेटवर्क की निर्भरता को कम करने वाला यह पहला बड़ा कदम हो सकता है। Jack Dorsey का यह प्रोजेक्ट उनकी डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी के विजन का हिस्सा है।
Bitchat ऐप है क्या?
Bitchat एक ब्लूटूथ-बेस्ड, पियर-टू-पियर मैसेजिंग ऐप है, जिसे Jack Dorsey ने बनाया है।
क्या Bitchat के लिए इंटरनेट की जरूरत है?
नहीं, Bitchat पूरी तरह बिना इंटरनेट या मोबाइल डेटा के काम करता है।
Bitchat को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
Bitchat iOS पर TestFlight के जरिए बीटा में उपलब्ध है। GitHub पर व्हाइटपेपर्स भी देखें जा सकते हैं।
क्या Bitchat में कोई अकाउंट या फोन नंबर चाहिए?
नहीं, Bitchat ऐप बिना अकाउंट, ईमेल या नंबर के काम करता है, यूजर को पहचानने की जरूरत नहीं पड़ती।
क्या Bitchat मैसेजिंग सुरक्षित है?
हां, Bitchat मैसेजिंग को एन्क्रिप्ट करता है और मैसेज फोन पर ही स्टोर होते हैं, कोई सर्वर नहीं।
Bitchat कितनी दूरी पर काम कर सकता है?
Bitchat ब्लूटूथ मेश नेटवर्क का यूज करता है, 300 मीटर तक कई डिवाइसेज से कनेक्टेड रह सकता है।
Read More at hindi.gadgets360.com