Jurassic World Rebirth Box Office Collection: अमेरिकन फिक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत रही है. 2 जुलाई को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है. कलेक्शन के मामले में ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ हर रोज पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए आयाम रच रही है. पांच दिन में फिल्म ने इतना कलेक्शन कर लिया है जितने में ‘रामायण’ जैसी तीन फिल्में बन सकती हैं.
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. फिलहाल फिल्म के पांच दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है. डेडलाइन के मुताबिक ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक 322 मिलियन यानी 2700 करोड़ से भी ज्यादा रुपए कमा लिए हैं
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें कि नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण-पार्ट 1’ का बजट 835 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. वहीं ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (2700+) इस बजट के तिगुने से भी ज्यादा है. यानी हॉलीवुड फिल्म ने पांच दिन में जितना कलेक्शन किया उतने में आसानी से ‘रामायण’ जैसी तीन बड़ी भारतीय फिल्में बन सकती हैं.
इंडियन स्टार्स के सामने से खींच ले गई इतना पैसा
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इन दिनों थिएटर्स में आमिर खान की सितारे जमीन पर, आदित्य रॉय कपूर की मेट्रो इन दिनों, काजोल की मां और अक्षय कुमार की कन्नप्पा जैसी फिल्में लगी हैं. इसके बावजूद ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भारत में अच्छा कलेक्शन कर रही है. भारत में फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन में रिलीज हुई है. फिल्म ने पांच दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं.
32 साल पुराने नॉस्टैल्जिया का कमाल
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की पहली फिल्म 1993 में आई थी जिसने कई ऑस्कर भी जीते थे. 90 के दशक के लोग 32 साल पुरानी इस सीरीज की फिल्म को देखकर बड़े हुए हैं. ऐसे में इसके नए पार्ट को भी खूब प्यार मिल रहा है. ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को गैरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में में स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, एड स्क्रेन और लूना ब्लेज जैसे कलाकार देखने को मिले हैं.
Read More at www.abplive.com