donald trump says tariffs will start being paid on 1 august 2025 trade deal with india angry on BRICS country

Trump New Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के 14 देशो पर टैरिफ बम फोड़ने के बाद एक और फरमान जारी किया है. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि 1 अगस्त, 2025 से टैरिफ का भुगतान शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.

एक अगस्त से बड़ी रकम आनी शुरू हो जाएगी- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “टैरिफ रिकॉर्ड स्तर पर आने लगे हैं. हम केवल उन देशों के नियमों का पालन करते हैं जो हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं. अब तक अमेरिका का नेतृत्व उन लोगों ने किया, जिन्हें बिजनेस की समझ नहीं थी. 1 अगस्त से बड़ी रकम आनी शुरू हो जाएगी.”

टैरिफ हॉल्ट की 90 दिनों की समयसीमा पूरा होने के बाद ट्रंप ने 14 देशों पर नए शुल्क का ऐलान कर दिया. अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, म्यांमार, बांग्लादेश, जापान, दक्षिण कोरिया पर तगड़ा टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारत के पड़ोसी बांग्लादेश पर 35 फीसदी का टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने मंगलवार (8 जुलाई 2025) को एक बार फिर ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी.

भारत को भी भुगतना होगा 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ

टैरिफ को लेकर भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, अगर वे ब्रिक्स में हैं तो उन्हें निश्चित रूप से उन्हें 10 फीसदी भुगतान करना होगा क्योंकि ब्रिक्स की स्थापना हमें नुकसान पहुंचाने, हमारे डॉलर को गिराने के लिए की गई थी. डॉलर सबसे बड़ा है और हम इसे ऐसे ही रखेंगे. अगर लोग इसे चुनौती देना चाहते हैं तो वे दे सकते हैं, लेकिन उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी उस कीमत का भुगतान करने जा रहा है.

ब्रिक्स देशों पर भड़के ट्रंप

ट्रंप ने सोमवार (7 जुलाई 2025) को भी ब्रिक्स समूह की अमेरिका विरोधी नीतियों का साथ देने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी थी.  ब्रिक्स मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे, लेकिन साल 2024 में इसे विस्तार कर मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को इसमें शामिल किया गया, जबकि इंडोनेशिया 2025 में इसमें शामिल हुआ.

अमेरिका ने किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, ट्यूनिशिया पर 25 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया पर 30 फीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फीसदी, सर्बिया और बांग्लादेश पर 35 फीसदी, कंबोडिया और थाइलैंड पर 36 फीसदी, लाओस और म्यांमार पर 40 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें : ‘भारत ने एक घंटे के अंदर ब्लॉक करने को कहा’, रॉयटर्स के अकाउंट ब्लॉक पर X ने खारिज किया सरकार का दावा

Read More at www.abplive.com