Surya Gochar 2025 in Kark Rashi: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में सूर्य को विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य को ग्रहों के राजा की उपाधि प्राप्त है. इसलिए जब-जब सूर्य राशि बदलते हैं तो इसका विशेष प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ता है. कुछ राशियों के लिए यह अतिशुभ होता है तो कुछ के लिए परेशानियों का कारण भी बन जाता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, बुधवार 16 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि की यात्रा समाप्त कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि में आते ही सूर्य कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे. बता दें कि सूर्य का गोचर 16 जुलाई को शाम 05 बजकर 17 मिनट पर होगा.
सूर्य का कर्क राशि में आना नकारात्मक नहीं
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य मान-सम्मान, आत्मा, प्रतिष्ठा, नेतृत्व क्षमता और ऊर्जा आदि के कारक माने जाते हैं. वहीं कर्क चंद्रमा की राशि है और जल तत्व से जुड़ी है. दूसरी ओर सूर्य अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि सूर्य और कर्क का मिलन कई बार ऊर्जा में असंतुलन ला सकता है. लेकिन आमतौर पर सूर्य और चंद्रमा के बीच मित्रता का भाव भी होता है. इसलिए सूर्य का चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करना पूर्ण रूप से नकारात्मक नहीं है और इससे कई राशियों को शुभ फल मिलेगा.
सूर्य के गोचर से इन राशियों को लाभ
मिथुन राशि (Gemini Zodiac): सूर्य का कर्क राशि में आना मिथुन वालों की बाधाएं दूर करने वाला साबित होगा. इस दौरान संबंधों मे सुधार आएगा और तरक्की के योग बनेंगे. पारिवारिक जीवन भी सुखमय बनेगा.
कन्या राशि (Virgo Zodiac): सूर्य के गोचर करने के बाद से कन्या राशि वालों की किस्मत भी चमक जाएगी. क्योकि कर्क राशि में आते ही सूर्य पूरे एक माह तक कन्या राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेंगे. इस दौरान रिश्ते-नाते मजबूत होंगे और नौकरी-व्यापार के क्षेत्र मे लाभ होगा. बीते दिनों चल रही स्वास्थ्य समस्याएं भी दूर होंगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac): सूर्य गोचर कर वृश्चिक राशि वालों को भी शुभ फल देंगे. इस दौरान आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे जोकि सकारात्मक होंगे. व्यापार में विस्तार और नौकरी में तरक्की के रास्ते बनेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com